पांडुका..
दतैल हाथियों का आतंक..हाथी के हमले से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में दहशत
पांडुका/गरियाबंद छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के पांडुका क्षेत्र में दतैल हाथियों का आतंक नहीं थम रही है, वहीं इसी बीच हाथी के कुचलने से बुजुर्ग की मौत की खबर सामने आ रही है. पांडुका वन परिक्षेत्र के नांगझर गांव में दतैल हाथी ने एक बुजुर्ग को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है.
घटना की सुचना मिलते ही मौके पर वन विभागा और पुलिस की टीम पहुंची है. बताया जा रहा है कि, बुजुर्ग खेत गया हुआ था इस दौरान दंतैल हाथी ने उनपर हमला किया है, जिसके बाद पटक-पटक कर बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया है. मृतक का नाम बिशन सिंग कंवर है, इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. खबर है कि घटनास्थल के कुछ दूरी पर अभी भी हाथी मौजूद है
.