विधानसभा निर्वाचन 2023
स्वीप दीपावली के तहत विद्यार्थियों ने दीपदान कर ली मतदान की शपथ
उत्तम साहू
धमतरी 06 नवम्बर 2023/ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की कड़ी में आज यशवंत राव मेघा वाले शासकीय महाविद्यालय मगरलोड में स्वीप दीपावली 2023 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत महाविद्यालीयन विद्यार्थियों ने दीपदान कर शत्-प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली। विद्यार्थियों ने शपथ में कहा कि आगामी 17 नवंबर को मतदान करने अवश्य जाएंगे। इसके साथ ही जिला धमतरी, वोट सर्वोपरी और लोकतंत्र की सुनो पुकार, मत खोना अपना अधिकारी संबंधी नारा भी उन्होंने लगाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ.घनश्याम देवांगन, श्रीमती यशोदा साहू सहित महाविद्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे।