हिंदू धर्म त्यागकर ईसाई बने व्यक्ति की लाश को ग्रामीणों ने गांव के श्मशान में दफनाने से किया इनकार
विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध
धमतरी/ ग्राम नवागांव (कचना) में धर्मांतरण का घटना सामने आया है, जानकारी के मुताबिक थाना बिरेझर क्षेत्र में एक कन्वर्टेड ईसाई व्यक्ति सनातन धर्म त्यागकर ईसाई बन चुके व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद उसके शव को हिन्दू शमशान भूमि में दफनाने का प्रयास किया गया। आसपास के गांव से धर्मान्तरित लोग इकट्ठे होने लगे, जिससे गांव में सूचना फैली तो ग्रामीण समाज शमशान भूमि में एकत्रित हुए और अपना विरोध प्रदर्शन किया। धर्मांतरण के कारण लगातार ग्रामीण परिवार के बीच में विवाद की स्थिति बनी रहती है…
अंतिम संस्कार में अलग-अलग गांव के कन्वर्टेड लोग शामिल होकर हिंदू धर्म के रीति-रिवाज के विरुद्ध उसके शव को दफनाने का प्रयास किया गया। गांव वालों के ऊपर लाश को हिन्दू शमशान भूमि में दफनाने का दबाव बनाया गया जिससे ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल पैदा हुआ। गांव के समस्त ग्रामीणों सहित विश्व हिंदू परिषद् ,बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल हुए। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया और गांव वालों और विश्व हिंदू परिषद् , बजरंग दल के कार्यकर्ता के भारी विरोध के बाद धर्मान्तरित व्यक्ति के लाश को गांव से बाहर ले जाया गया…
गांव वालों का स्पष्ट कहना है कि ईसाई धर्म में कन्वर्ट हो चुके ईसाइयों के लिए कब्रिस्तान अलर्ट की गई है यदि कन्वर्टेड व्यक्ति ईसाई बन चुका है तो उसको ईसाई कब्रिस्तान में दफनाया जाए हिंदू शमशान भूमि हिंदुओं के लिए आरक्षित की गई है। जहां हिंदू धर्म के मानने वाले लोगों के लिए व्यवस्था बनाई गई है यदि इस तरह की घटना घटती है तो गांव वाले उग्र प्रदर्शन करेंगें…गांव में आक्रोश का माहौल बना हुआ है।
लगातार साजिश पूर्ण तरीके से अलग-अलग ग्रामीण स्तर पर शासन-प्रशासन के नाक के नीचे ईसाई मिशनरियों द्वारा भोले भाले ग्रामीणों को दवाई के लालच, अंधविश्वास, बीमारी का ईलाज, पैसों का लालच और अन्य प्रलोभन देकर धर्मांतरण करने का काम लगातार जारी है। जिससे अलग-अलग समय में ग्रामीण क्षेत्र में लगातार धर्म परिवर्तन मतांतरण की स्थिति बन रही है जिससे जिले के विभिन्न गांव में अलग-अलग समय में ग्रामीण स्तर पर माहौल खराब हो रहा है। लगातार वाद-विवाद की स्थिति आ रही है। धर्म परिवर्तन की जो हालात वह विकराल रूप लेती जा रही है। शासन प्रशासन भी इस प्रकार की घटना पर आंख बंद करके बैठे हुए हैं, जिससे स्थिति विस्पोटक रूप ले चुकी है…