अंबिका मरकाम ने गुरूद्वारा पहुंच कर मत्था टेका और लंगर में प्रसादी ग्रहण कर..प्रकाश पर्व की दी बधाई

 अंबिका मरकाम ने गुरूद्वारा पहुंच कर मत्था टेका और लंगर में प्रसादी ग्रहण कर..प्रकाश पर्व की दी बधाई 

उत्तम साहू 

नगरी/ गुरूनानक जयंती के पवित्र अवसर पर सिहावा के पूर्व विधायक व वर्तमान कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती अंबिका मरकाम, जिला पंचायत सदस्य मीना बंजारे, एवं रेणुका शर्मा ने गुरूद्वारा गुरूसिंग सभा पहुंच कर मत्था टेका और प्रकाश पर्व पर कहा कि गुरुनानक जी के बताए हुए मार्ग पर चल कर ही परमपिता परमात्मा के करीब पहुंचा जा सकता है, इस मौके पर सिक्ख और सिंधी समाज को बधाई और शुभकामनाएं दी तत्पश्चात गुरू के लंगर में प्रसादी ग्रहण किए 

उल्लेखनीय है कि गुरु नानक देव जी महान पथ प्रदर्शक, और सिख धर्म के प्रथम गुरु थे। वह एक महान पुरुष और धर्म प्रवर्तक थे,उनका जन्म सन 1469 में पंजाब के एक गाँव में हुआ था,वे अपनी माँ से बेहद प्रेरित थे उनकी माँ धार्मिक विचारों की थी।

उनके माँ ने गुरु नानक जी को अच्छे धार्मिक संस्कार दिए थे। गुरु नानक जी दुनिया में पनप रहे इस अंधरकारमय अज्ञानता को दूर करना चाहते थे,गुरु नानक जी बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के थे, धर्म के प्रति अटूट श्रद्धा रखने वाले गुरु नानक जी आगे चलकर सिख धर्म का स्थापना किया और वह पहले गुरु बन गए उनकी जयंती पर पूरी दुनिया में सिख समुदाय के लोग प्रकाश पर्व के रूप में मानते हैं


,


 


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !