M.B.B.S.पढने वाले बेटे ने की मां की हत्या..वारदात से सहमे लोग..मचा हड़कंप

 M.B.B.S.पढने वाले बेटे ने की मां की हत्या..वारदात से सहमे लोग..मचा हड़कंप 


देहरादून जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बलबीर रोड पर जज कॉलोनी में रहने वाले डिप्टी एसपी मलखान सिंह की पत्नी बबीता रानी की हत्या हुई है। डिप्टी एसपी के बेटे ने अपने ही मां की निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी है,आरोपी एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था, जिसे बीच में छोड़कर घर आ गया था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि मां की हत्या के बाद बेटे ने भी आत्महत्या का प्रयास किया था। जिसे पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार, मलखान सिंह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में डिप्टी एसपी के पद पर हैं। मलखान सिंह के दो बेटे हैं। पत्नी और एक बेटा आदित्य (आरोपी) देहरादून में बलबीर रोड स्थित जज कॉलोनी में रहते हैं। जबकि, दूसरा बेटा दिल्ली में नौकरी करता है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !