प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
रबी फसलों की बीमा की अंतिम तिथि अब 01 जनवरी तक
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी 31 दिसम्बर 2023/ जिले में रबी वर्ष 2023-24 के अधिसूचित फसल के लिए बीमा का कार्य प्रगति पर है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी फसलों की बीमा की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 01 जनवरी हो गया है। उप संचालक, कृषि ने किसानों से अपील की है कि रबी वर्ष 2023-24 में फसलों की बीमा के लिये एक दिन बचा है ,किसान अधिक से अधिक फसलों का बीमा करायें, जिससे प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान की क्षतिपूर्ति प्राप्त हो सके।
गौरतलब है कि रबी वर्ष 2023-24 में शासन द्वारा अधिसूचित मुख्य फसल गेहूं सिंचित/असिंचित, चना, राई-सरसों एवं अलसी फसलों का फसल बीमा आवरण में सम्मिलित किया गया है, जिसका किसानों को देय प्रीमियम राशि गेहूं सिंचित हेतु 480 रूपये, गेहूं असिंचित 345 रूपये, चना 510 रूपये, राई-सरसों 345 रूपये एवं अलसी 240 रूपये प्रति हेक्टेयर प्रीमियम दर निर्धारित है।