10 दिसंबर को विश्व मानव अधिकार दिवस 10 दिसंबर को बिलासपुर में आयोजित किया गया कार्यक्रम

0

10 दिसंबर को विश्व मानव अधिकार दिवस 10 दिसंबर को बिलासपुर में आयोजित किया गया कार्यक्रम



उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

रायपुर/ बिलासपुर- 10 दिसंबर को पूरे विश्व में एक साथ मानवाधिकार दिवस मनाया गया उसी संदर्भ में आज छत्तीसगढ़ मानव अधिकार फाउंडेशन के सदस्यों ने मानव अधिकार दिवस बिलासपुर के सी.एम.डी चौक उद्योग भवन के पास मनाया गया, कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग शामिल हुए और मानव अधिकार के बारे में जानकारी प्राप्त किया छत्तीसगढ़ मानव अधिकार फाउंडेशन के संथापक श्री लव कुमार रामटेके जी ने इस अवसर पर लोगो को बताया कि हमे क्या क्या अधिकार मिला है जिसे जानना बहुत ही जरूरी है बाबा साहेब आंबेडकर के द्धारा हमें सविधान में बहुत से अधिकार पुरुष और महिलाओं को मिला है जिसे जानना बहुत जरूरी है हमे पूरी जानकारी नहीं होने के वजह से हम भटक जाते है,कोई भी जाति धर्म के हो हमे अधूरा जानकारी होने से हम अपना अधिकार को जान नही पाते है 

पूरे भारत के लोगो को अपना हक अधिकार का पूरा जानकारी होना जरूरी है सरकार का योजना का तभी हम फायदा लेकर काम कर सकते है और रामटेके जी ने कानून व्यवस्था के बारे में भी लोगो को जानकारी दिया सरकार कोई भी हो वह लोगो के सेवा करने और मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिया होता है हमे एक जागरूक भारती बनाना पड़ेगा कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में दुर्ग संभाग अध्यक्ष हेमंत केसरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में सभी भारती लोगो को अपने हक अधिकार के लिए जागरूक होना जरूरी है छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे भारत में लोगो को आज भी आपने अधिकार की जानकारी नहीं होने के कारन लोग भटक रहे है अपनी समस्या को हमे बताएं हम सरकार तक पहुंचने का काम करेंगे लोगो को जागरूक होना होगा शिक्षा विभाग के संबंध में कहा की आज शिक्षा को मंहगा किया जा रहा है जो गलत है क्योंकि गरीब मजदूर के बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे जिसके पास पैसा है वह अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा दे सकता है लेकिन गरीब लोग आज अपने बच्चो को प्राइवेट स्कूल कालेज में नही पड़ा सकते है क्यू की प्राइवेट स्कूल कालेज अपनी मानमानी फीस लेता है सरकार की कुछ नीति गरीबों के लिए सही नहीं है यदि शिक्षा को पूरी तरह से फ्री करते है तो इसका फायदा सभी वर्ग के लोगो को मिलेगा विकाश करना सरकार का खाली रोड पुल निर्माण बिल्डिंग बना देने से नही होगा जब तब गरीब मजदूर के बच्चों को शिक्षा और इलाज मुफ्त नही होगा देश तरक्की नहीं कर सहता है आगे हेमन्त केसरिया जी ने कहा की सभी को भारत का सविधान पढ़ने की जरूरत है जिसमे हर मानव समाज के लिए जो अधिकार दिया है है उसे पढ़ना जरूरी है 

लोगों ने बाबा साहेब आंबेडकर को खाली दलितों आदिवासियों का नेता बता कर आप लोगो को अधूरा जानकारी दिया जब को बाबा साहेब आंबेडकर पूरे मानव समाज के नेता थे भारत की महिलाओं को शिक्षा देने वाली माता सावित्री बाई फुले जो की कितने दुख तकलीफ को सहन करते हुवे सभी जाति धर्म की महिलाओं को शिक्षित किया जब की महिलाओं को पढ़ने का अधिकार नहीं था उन्हों ने अपने जीवन में समाज को जागरूक शिक्षित करने के लिया जो कदम उड़ाए सबके लिए आदर्श है लेकिन आज लोग सावित्री बाई फुले के संघर्ष को भूल गए आज भी महिलाओं के ऊपर अत्याचार होता है कई महिला लोग लोक लाज के कारण उनके ऊपर हुवे अत्याचार को नही बता पाते है वैसे इंसान पैदा होते ही समस्याओं से घिर जाता है जो मरते तक रहता है कोई सताएं हमे बताए के तर्ज पर संभाग अध्यक्ष हेमंत केसरिया ने कहा की आप के जान पहचान गली मोहल्ले में किसी का समस्या है तो पूरे छत्तीसगढ़ के लोग हमें बताए जिसका हम सरकार तक बात पहुंचने का काम करेंगे रोजगार का भी अवसर छत्तीसगढ़ मानव अधिकार फाउंडेशन द्वारा संचालित किया जायेगा जो भी बेरोजगार महिला पुरुष को हमे अपने पूरी जानकारी दे हम उन्हे रोजगार दिलाने का पूरा सहयोग करेंगेऔर उन्हें कहा की आप अपने बच्चो को शिक्षित जरूर करे जिससे वो आने वाला समाज का एक अच्छे इंसान बनेगा और देश दुनिया के लिए मिशाल कायम करेगा।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !