जिले में 16 से 22 दिसम्बर तक आयोजित विकसित भारत संकल्प शिविर में 32 हजार 587 लोगो ने लिया हिस्सा
शिविर में 173 हितग्राहियों का बना आयुष्मान कार्ड’
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 572 हितग्राहियों को मिला नया गैस कनेक्शन
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी, 23 दिसम्बर 2023/केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत 16 दिसंबर से की गई है, जिसमे लोगो में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। धमतरी जिले के 4 विकासखंडो में 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक कुल 55 शिविर आयोजित किए गए है। इन शिविरो में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जा रही है, जिनमे प्रधानमंत्री आवास योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, केसीसी सहित अन्य योजनाएं शामिल है, जिनका भरपूर लाभ हितग्राही उठा रहे है।
गत 16 दिसम्बर 2023 से आयोजित हो रहे इन शिविरो में जिले के 32 हजार 587 लोगों ने हिस्सा लिया है। इनमे से 173 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया, वहीं 572 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत नया गैस कनेक्शन प्रदान किया गया। शिविर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 217 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 157 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 226 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर मे स्वास्थ्य शिविरो का भी आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरो मे अब तक 11 हजार 326 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमे 8010 लोगो की टी.बी. जाँच और 3307 लोगो का सिकलसेल परीक्षण किया गया। वहीं अन्य लोगो कि शर्दी, खासी, बुखार, दाद, खाज-खुजली, रक्तचाप, मधुमेह आदि बीमारियों कि जाँच कि गई और आवश्यकता अनुसार दवाइयो का भी वितरण किया गया। इस दौरान जिले के 32 गावों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाया गया। शिविर मे 12 गावों को हर घर जल वाले गावों कि सूची मे जोड़ा गया और 11 गावों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जिले में आयोजित हो रहे इन शिविरों में अब तक 2 गांव को ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम पंचायत का प्रमाण पत्र भी अतिथियो द्वारा प्रदान किया गया है। वही 47 गांव को शत प्रतिशत लेंड रिकॉर्ड डिजिटल करने का प्रमाण पत्र भी दिया गया है। किसानो को आधुनिक खेती की ओर अग्रसर करने 5 गावों मे ड्रोन डेमोस्ट्रेशन कर खेती किसानी सम्बन्धी जानकारी भी दी गई है। मेरा भारत वालेंटियर के रूप मे जिले के 1636 लोगो को भी जोड़ा गया है।
कार्यक्रम मे 1297 महिलाओ, 880 बच्चों, 282 खिलाड़ियों और 403 स्थानीय कलाकारों को भी पुरुस्कृत किया गया है.। शिविरो मे 1381 हितग्राहियो नें अपनी कहानी अपनी जुबानी सुनाई। वही 49 कार्यक्रम ’धरती कहे पुकार के’ थीम पर आयोजिए किये गए।