जिला स्तर पर पंथी नृत्य का आयोजन 23 दिसम्बर को पंथी नृत्य दलों/समूहों से 22 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित
उत्तम साहूधमतरी, 20 दिसम्बर 2023/ आदिवासी विकास विभाग द्वारा जिला स्तर पर पंथी नृत्य का आयोजन आगामी 23 दिसम्बर को किया जायेगा। इसके लिये जिला स्तर के पंथी नृत्य दलों/समूहों से टीम का नाम, सम्मिलित होने वाले सदस्यों की संख्या, अध्यक्ष एवं सचिव के मोबाईल नंबर सहित आवेदन पत्र 22 दिसम्बर के शाम 4.30 बजे तक मंगाया गया है। आवेदन पत्र सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग के कक्ष क्रमांक 85 में उपस्थित होकर प्रस्तुत किया जा सकता है। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग डॉ.रेशमा खान ने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त टीम को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।