राष्ट्रीय सुशासन दिवस 25 दिसम्बर को वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 में धान बेचने वाले पंजीकृत किसानों को किया जायेगा बोनस का भुगतान

 

राष्ट्रीय सुशासन दिवस 25 दिसम्बर को वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 में धान बेचने वाले पंजीकृत किसानों को किया जायेगा बोनस का भुगतान

 जिले में कार्यक्रम आयोजन के लिये कलेक्टर ने नियुक्त किये नोडल और सहायक नोडल अधिकारी

उतम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी, 22 दिसम्बर 2023/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 में धान बेचने वाले पंजीकृत किसानों को देय धान बोनस का भुगतान राष्ट्रीय सुशासन दिवस पर 25 दिसम्बर को करना सुनिश्चित किया गया है। इस संबंध में जिले में समिति स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने कार्यक्रम आयोजन के लिए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

धमतरी विकासखण्ड में आयोजित सभी पैक्स/लेम्पस समिति में सहकारिता विस्तार अधिकारी श्रीमती संगीता सिन्हा को नोडल अधिकारी और शाखा प्रबंधक धमतरी श्री किशन चंद्र यदु, शाखा प्रबंधक संबलपुर श्री कृष्ण कुमार साहू और वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री वाय.के.सिन्हा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह कुरूद विकासखण्ड के लिये सहकारिता विस्तार अधिकारी श्री जितेन्द्र नंदा को नोडल अधिकारी, शाखा प्रबंधक कुरूद श्री टीकेन्द्र कुमार बैस, शाखा प्रबंधक कोर्रा श्री महेन्द्र गौर, शाखा प्रबंधक भखारा श्रीमती स्मिता अखिलेश, शाखा प्रबंधक मरौद श्री नारायण परघनिया, शाखा प्रबंधक नारी श्री टेकराम सिन्हा, शाखा प्रबंधक दरबा श्री दिलीप कुमार साहू और वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री सी.आर.साहू को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

विकासखण्ड नगरी में सहकारिता विस्तार अधिकारी श्री नेमीचंद देव को नोडल अधिकारी और शाखा प्रबंधक नगरी श्री योगेन्द्र सिंह ठाकुर तथा वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री एच.आर.ध्रुव को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मगरलोड विकासखण्ड में सहकारिता विस्तार अधिकारी श्री भुवनेश्वर सिंह नेताम को नोडल अधिकारी और शाखा प्रबंधक श्री चंद्रभान साहू, शाखा प्रबंधक करेली बड़ी मो.फकीरा खान और वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री के.एस.नरेटी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

 गौरतलब है कि धमतरी जिले में वर्ष 2014-15 के 72161 एवं 2015-16 के 68384 किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान के लंबित बोनस राशि का भुगतान किया जाएगा। जिले में खरीफ वर्ष 2014-15 में धान बेचने वाले कुल 72161 किसानों से 3394192.70 क्विंटल धान की खरीदी की गई थी, जिसका बोनस राशि 10182.58 लाख रूपये है। इसी प्रकार खरीफ वर्ष 2015-16 में धान बेचने वाले कुल 68384 किसानों से 3212563 क्विंटल धान की खरीदी की गई थी, जिसका बोनस राशि 9637.69 लाख रूपये भुगतान किसानों के खाते में सीधे समायोजन किया जाएगा। जिले में किसानों को ब्लॉक एवं समिति स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से बोनस प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा। किसानों को 300 रूपए प्रति क्विंटल की दर से बोनस का वितरण किया जाएगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !