सीएम साय देर रात जाएंगे दिल्ली..पीएम मोदी से कर सकते हैं मुलाकात
रायपुर/ सीएम साय देर रात दिल्ली के लिए रवाना होंगे। कल पीएम मोदी से वे मुलाकात कर सकते हैं,दिल्ली दौरे की जानकारी मुख्यमंत्री सचिवालय ने दी है,पांच राज्यों में से तीन राज्यों में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद अब बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है।
जिसे लेकर दिल्ली में आज हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई है। ये बैठक दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में होगी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे। राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री और सभी मोर्चों को इस बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया गया है। इस बैठक में लोकसभा चुनाव और विकसित भारत यात्रा को लेकर चर्चा होगी।