धमतरी जिले की उपेक्षा..अजय चंद्राकर को मंत्री नहीं बनाए जाने से कार्यकर्ताओं में निराशा
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/ भाजपा सरकार की कैबिनेट में धमतरी को जगह नहीं मिलने पर लोगों ने नाराजगी जताई है, जबकि जिले के तीन सीटों में एक पर भाजपा विधायक है, प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर जिले की जनता में एक उम्मीद की किरण जगी थी कि मंत्रिमंडल में धमतरी जिले को शामिल किया जाएगा और कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं होने जिले वासियो के उम्मीदों पर पानी फिर गया है, मंत्रिमंडल में धमतरी-जिले की उपेक्षा से भाजपा नेतृत्व के प्रति लोगों में नाराजगी दिखाई दे रही है आपको बता दें कि धमतरी जिले के तीन विधानसभा सीट में धमतरी और सिहावा में कांग्रेस की विधायक है और कुरूद से भाजपा के अजय चंद्राकर ने जीत हासिल किया है अजय चंद्राकर पूर्व में कई विभागों के मंत्री रह चुके हैं, ऐसे में सवाल उठता है कि भाजपा के कद्दावर नेता जीत की हैट्रिक बनाने वाले को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने से भाजपा कार्यकर्ताओं में निराशा व्याप्त है।