आजीविका विकास कार्यक्रम के तहत 5 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित

 

आजीविका विकास कार्यक्रम के तहत 5 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित


उत्तम साहू 

धमतरी, 29 दिसम्बर 2023/ जिले के युवाओं को लघु अवधि का प्रशिक्षण प्रदाय कर, आजीविका के साधन उपलब्ध कराते हुए तैयार किये गये उत्पाद को बाजार की गतिविधियों से जोड़कर स्वरोजगार स्थापित कराने के उद्देश्य से आजीविका विकास कार्यक्रम शुरू किया गया है। सहायक परियोजना अधिकारी लाईवलीहुड कॉलेज ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के तहत इच्छुक युवाओं को मोटे अनाज (मिलेट्स) से विविध पकवान निर्माण का 15 दिन का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके लिये अधिकतम आयु की बाध्यता नहीं हैं और ना ही न्यूनतम एवं अधिकतम शैक्षणिक योग्यता की बाध्यता है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के इच्छुक आवेदक आगामी 5 जनवरी तक सिविल कोर्ट के पास स्थित लाईवलीहुड कॉलेज में आवेदन जमा का सकते हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !