बेमौसम वर्षा से हुई फसल क्षति की सूचना किसान भाई 72 घंटे के भीतर दें-उप संचालक कृषि
उत्तम साहू
धमतरी 06 दिसम्बर 2023/ जिले में गत दो-तीन दिनों से हो रही असामयिक वर्षा से फसल कटाई के बाद खेतों में रखे गये करपा को जल भराव होने की स्थिति में नुकसान होने की संभावना है। इसके मद्देनजर उप संचालक कृषि ने जिले के किसानों को सलाह दिया है कि वे खराब मौसम को देखते हुए फसल कटाई का कार्य रोक दें तथा खेतों में रखे गये करपा को मेड़ों पर अथवा खरही जमाकर रख दें, जिससे वर्षा के पानी से होने वाले नुकसान से फसल को बचाया जा सके।
उप संचालक ने यह भी बताया कि यदि बेमौसम वर्षा से किसी भी किसान के खेत में रखे गये फसलों को नुकसान हुआ है, तो ऐसी स्थिति में वह बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 18004190344 में क्षति होने के 72 घंटे के भीतर अनिवार्य रूप से सूचित करें अथवा लिखित में कृषि या राजस्व विभाग के मैदानी अमलों तथा संबंधित बैंक शाखा को भी अनिवार्य रूप से सूचित करें, ताकि बोई गई फसलों के क्षति का आंकलन मैदानी अमलों द्वारा किसानों के खेतों का मौका मुआयना कर शासन की निहीत प्रावधान अनुसार नियत समय में बीमा क्षतिपूर्ति की कार्यवाही किया जा सके।