युनिक रीड इंग्लिश स्कूल सेमरा में बाल मेला का आयोजन

0

 

युनिक रीड इंग्लिश स्कूल सेमरा में बाल मेला का आयोजन 

उत्तम साहू/ दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/नगरी- यूनिक रीड इंग्लिश मिडियम स्कूल सेमरा के बच्चों में स्वावलंबन की भावना विकसित करने के लिए यूनिक बाल मेला 2.0/2023 का आयोजन किया गया। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ अपनी दुकानें सजाते हुए सामानों की बिक्री की साथ ही भेलपूरी, चाट, गुपचुप, दही बड़ा, समोसा, आलूचाप, चाउमीन, चना चटपटी फ्रूट चाट एवं अप्पे,मोमोज वड़ापाव जूस व पेस्ट्री के साथ साथ छत्तीसगढी व्यंजन ठेठरी, खुरमी, अरसा, चौसेला, चिला,इडहल,सलगा बड़ा सब्जी अन्य खाद्य सामग्री की दुकानें लगाई। साथ ही बच्चों ने आंगा देवता के साथ गांव के देवी देवताओं का भी झांकी निकाले! अभिभावकों ने हर स्टाल में जाकर बच्चों से खरीददारी कर उनका उत्साहवर्धन किया। विद्यालय द्वारा इस इस अवसर पर अभिभावकों एवं दर्शको के मनोरंजन हेतु गीत संगीत के साथ ही पालकों के लिए मनोरंजक खेल एवं ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी स्पर्धा मंच संचालन आर डी सर (कुरूद )के कुशल मार्गदर्शन में रखा गया था,जिसमें उपस्थित लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम का आनंद लिया!

 मुख्य अतिथि-डी के सूर्यवंशी (DMC धमतरी), अध्यक्षता- श्रवन ध्रुव ने बताया कि बच्चों में नवाचार विकसित करने के लिए ऐसे आयोजन आवश्यक हैं। जिससे उनमें कुशाग्र बल बुद्धि विकसित होता है। यहां बच्चे,जब आत्मनिर्भर बनेंगे तो देश आगे बढ़ेगा।छोटे-छोटे कार्यों से ही बच्चों में बड़े कार्य के प्रति जिम्मेदारी विकसित की जा सकती है। विशेष अतिथि श्री कैलाश सेन, विजय देवांगन, ठाकुर राम साहू,अर्जुन देवांगन,हेमलाल देवांगन, विनय देवांगन, कन्हैया डोटे एवं मैनेजमेंट कमेटी के सभी मेंबर थे, साथ ही निजी विद्यालय संघ जिला धमतरी से उपाध्यक्ष-पारख़ दास मानिकपुरी, मनोज चंद्राकार, सहसचिव- गजेंद्र पटेल, कार्यकारिणी सदस्य- भूपेश चौधरी, सोमन साहू, पवन साहू, ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दिये!विद्यालय के संगीत शिक्षक लिलेंद्र साहू की टीम सुर-सादक म्यूजिक ग्रुप कुरूद ने अपनी सुमधुर गीतों की शानदार प्रस्तुति दिया,कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान पाठक पवन कुमार गुरु,शिक्षक गिरधर पटेल, भानु सर, मनीष मोहिंदर,देवी लक्ष्मी साहू, सुभद्रा सोम सरोजनी ध्रुव, ओमीन निषाद का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !