नगरी सिहावा क्षेत्र में मिचांग का असर...बदली बारिश ने बढ़ाया ठंड का प्रकोप
उत्तम साहू
धमतरी/नगरी - भीषण चक्रवर्ती तूफान निशंक का व्यापक असर देखने को मिल रहा है पिछले दो दिनों से बदली बारिश के कारण जान माल प्रभावित हुआ है तापमान में गिरावट आई है, इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है पिछले दो दिनों से बदली बारिश के कारण जान माल प्रभावित हुआ है तापमान में और ठंडी हवाओं की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है जिले में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई और घने बादलों की वजह से अनेक स्थानों पर धुंध छाए रहा मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि समानतह: बादल छाए रहेंगे इसके साथ ही तेज हवाओं के चलते और एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है
आपको बता दें कि कई इलाकों में बीते दिनों से ही बारिश रुक-रुक कर हो रही है। इससे प्रदेश की किसान की समस्या बढ़ गई है। आज भी प्रदेश के कई इलाकों में हल्की मध्यम बारिश हो रही हैमंगलवार को भी रुक-रुक कर बारिश हो रही थी। वहीं आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और कई इलाकों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के एक-दो स्थान में तेज हवा के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। रुक रुक कर बारिश होने से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
बस्तर में भारी बारिश की चेतावनी
प्रदेश के बस्तर संभाग में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में हल्की बारिश की संभावना है। इनमें एक दो जगह पर तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में भीषण चक्रवर्ती तूफान ने किसानों की परेशानियां बढ़ा दी है। प्रदेश के कई इलाकों में धान कटाई का काम चल रहा है। वहीं किसान धान खरीदी केंद्र में धान बेचने भी पहुंचे हैं। इससे उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।