शिक्षा के लिए जितना होगा दान..समाज का उतना होगा उत्थान

 शिक्षा के लिए जितना होगा दान..समाज का उतना होगा उत्थान


उत्तम साहू 

धमतरी/ नगरी- वनांचल क्षेत्र नगरी के एक छोटे से गांव बिरनपुर के प्राथमिक शाला में पांच विद्यालयों का ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजित कर प्राथमिक शाला बिरनपुर में पांच विद्यालयों के लिए स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी का वितरण किया गया जो कि ग्रामीण जन समुदाय एवं नारी शक्तियों का एक मिसाल देखने को मिला यह कार्यक्रम महिलाओं के सहयोग से हो पाया। ग्रामीणों ने कार्यक्रम के शुभारंभ में सर्वप्रथम अतिथियों का श्रीफल भेंट करके स्वागत किया गया। 


इस दौरान ग्राम की महिलाओं के द्वारा अतिथियों के लिए स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए। तत्पश्चात गणमान्य अतिथियों ने उपस्थित सभी महिलाओं को श्रीफल देकर नारी शक्ति का हौसला बढ़ाया और उनके कार्यों एवं साहस का सराहना किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंचल के सुप्रसिद्ध उन्नत किसान अरुण सार्वा थे, इस अवसर पर श्री सार्वा ने बताया कि अगर उनकी मां बचपन में उन्हें अच्छे संगत का साथ और बुरी संगति से दूर रहने की सीख नहीं देती तो आज वह इस मुकाम पर नहीं पहुंच पाते, मां के बताए हुए मार्ग पर चल कर ही आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं, बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए मां की भूमिका सर्वोपरि होती है इसलिए उन्होंने गांव की सभी मातृशक्ति को निवेदन किया कि वह अपने बच्चों को अच्छे संस्कार और शिक्षा के लिए प्रेरित करें। विशिष्ट अतिथि एवं समाजसेवी तुमनचंद साहू ने कहा शिक्षा के लिए जितना दान होगा हमारा समाज उतना महान होगा। इसलिए सभी मातृ शक्तियों के शिक्षा के उत्थान एवं स्कूलों के विकास के लिए अपना सहयोग देने के लिए किए गए प्रयासों की प्रशंसा। अब तक मातृशक्ति,जन समुदाय, शिक्षकों ने मिलकर वनांचल नगरी विकासखंड के 100 से ज्यादा प्राइमरी एवं माध्यमिक स्कूल में स्मार्ट टीवी देकर शिक्षा की नई क्रांति की शुरुआत कर दी है। नगरी विकासखंड के स्कूलों में हो रहे जबरदस्त शैक्षिक क्रांति बदलाव से निश्चित ही यह देश और दुनिया में एक अनुकरणीय उदाहरण होगा। लोगों की सोच अब शिक्षा के प्रति बदल रही है तथा वे स्कूलों में स्वत: आगे आकर सहयोग की भावना प्रकट कर रहे हैं। विशिष्ट अतिथि नगरी विकासखंड स्त्रोत समन्वयक आर एल साहू ने कहा निश्चित ही मातृशक्तियों और जन सहयोग का यह मुहिम शिक्षा क्रांति के लिए आवश्यक है तथा इनका सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा। कार्यक्रम में जोहन नेताम व्याख्याता डाइट द्वारा जन समुदाय क़ो शाला से जुड़कर शाला विकास बच्चों के स्तर सुधार में सहयोग पर बल दिया अपने बच्चों क़ो अपने घर में पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया ,प्रा. शा. चेहरापारा, प्रा. शा. बोइरपारा, प्रा. शा. खुदुरपानी, मा शा. खुदुरपानी के शिक्षकगण, उपस्थित थे।स्कूल की प्रधान पाठक श्रीमती शशि कला बैरागी ने सभी अतिथियों, ग्रामीण जनों, मातायो का आभार व्यक्त किया तथा अपने सहयोगी साथियों का धन्यवाद किया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !