कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने लिया धान उपार्जन केन्द्रों का जायजा धान खरीदी केन्द्रों में धान को सुरक्षित रखने के दिए निर्देश

 

कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने लिया धान उपार्जन केन्द्रों का जायजा

धान खरीदी केन्द्रों में धान को सुरक्षित रखने के दिए निर्देश

उत्तम साहू 

धमतरी 8 दिसंबर 2023/ कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी आज धमतरी के संबलपुर और कुरूद विकासखंड के भाठागांव धान खरीदी केंद्रों का जायजा लिया। इस अवसर पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से जिले के धान उपार्जन केंद्रों में की जा रही अब तक कुल धान खरीदी एवं उठाव, धान के सुरक्षित रख रखाव, बारदाने की उपलब्धता, किसानों का पंजीयन आदि के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी शासन की प्राथमिकता का कार्य है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। उन्होने उपार्जन केन्द्रों में खरीदी पश्चात रखे गए शेष धान को बेमौसम बारिश से सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि उपार्जन केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में कैप कव्हर और पानी के निकासी हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री जीआर मरकाम, जिला खाद्य अधिकारी श्री बसंत कोर्राम, जिला विपणन अधिकारी श्री एस.मिश्रा के अलावा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपिस्थित थे। जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि जिले के 1 लाख 24 हजार 406 किसानों में से अब तक 41 हजार 160 किसानों से 15 लाख 42 हजार 358 क्विंटल धान बेचा है, जिसकी राशि 337 करोड़ 88 लाख 14 हजार 340 रूपये हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !