दोस्त की हत्या कर तालाब में फेंका लाश, हत्यारा गिरफ्तार...जानिए पूरा मामला

 



दोस्त की हत्या कर तालाब में फेंका लाश, हत्यारा गिरफ्तार..जानिए पूरा मामला 


रायपुर/अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गिरोला में बहन के साथ अवैध संबंध के शक में हत्या कर दी है। हत्या धारदार हथियार से की है। दोस्त को मारकर उसकी लाश को तालाब में फेंका दिया था। आरोपी हेमलाल साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक की पहचान गांव के ही गिरधारी रात्रे के रूप में की गई थी। आपको बता दें कि युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। बताया जा रहा है कि युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद लाश तालाब में फेंक दी। 

जानकारी के अनुसार अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गिरोला के रहने वाले गिरधारी रात्रे 4 दिसंबर की रात से अचानब गायब हो गया। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। दो दिन तक कुछ पता नहीं चलने पर परिजनों ने 6 दिसंबर को अभनपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों के शिकायत के आधार पर पुलिस जांच में जुटी और हत्या का खुलासा किया। 

पुलिस को आरोपी ने बताया कि उसकी बहन और मृतक के साथ अवैध संबंध था, जिसकी जानकारी होने पर आरोपी काफी अक्रोशित हो उठा था और उसने घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं मामले की जांचजारी है।






#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !