तहसील पेंशनर्स समाज के द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया.. पेंशनर्स बड़ी संख्या में हुए शामिल

 तहसील पेंशनर्स समाज के द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया.. पेंशनर्स बड़ी संख्या में हुए शामिल

उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

नगरी- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ पेंशनर समाज तहसील शाखा नगरी के तत्वावधान में पेंशनर्स स्थापना दिवस का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बी पी चक्रधर सेवानिवृत्त संयुक्त कलेक्टर,अध्यक्ष ए एल बनपेला, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पेंशनर्स समाज तहसील शाखा नगरी तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती दिनेश्वरी नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी, श्रीमती आराधना शुक्ला अध्यक्ष नगर पंचायत नगरी, श्री चेतन भारती प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ पेंशनर्स समाज रायपुर, श्री श्यामबिहारी अग्रवाल उपप्रांताध्यक्ष एवं श्रीमती केजा बाई यादव 103 वर्षीया थे ।

 मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा परम सौभाग्य है जो हमें मनुष्य शरीर प्राप्त हुआ है,हमने शासकीय सेवक के रूप में देश की अमूल्य सेवा की है और आज हमें पेंशन मिल रहा है ।शेष जीवन लोकोपकारी कार्य करते हुए प्रभुचिंतन में बितावें,प्रांताध्यक्ष ने कहा कि हमारा समाज राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49( 6) को विलोपत करवाने के लिए लगातार प्रयासरत है ताकि पेंशनरों को उनके स्वत्यों के भुगतान में अनावश्यक बिलंब न हों ।कार्यक्रम का संचालन श्री बी एल सार्वा महासचिव और आभार प्रदर्शन श्री एल एस गजपाल कोषाध्यक्ष ने किया ।

 इस कार्यक्रम में श्री के एस श्री माली, के के परिहार, आर एल देव, बी एस सुरेशा, लखन लाल नाग, प्रयाग बिसेन, श्रीमती मंजुलता शिंदे, अल्का गजपाल, सुशीला गुप्ता श्री राम लाल साहू, आर आर कंचन, आर पी तिवारी, पी आर चंद्रवंशी, के एल सिन्हा, जी सी साहू, आर एस साहू, मोहन लाल साहू, कार्तिक राम साहू, भवानी लाल ध्रुव, एल एन दीक्षित, डी एस ध्रुव, आर एस भंडारी, श्रीमती लालती साहू, कुन्ती पटेल, कुन्ती ठाकुर, सुश्री शकुन कश्यप, पी एस अग्रवाल, चुप्पी लाल साहू, हेम लाल सोनबेर, गणेश राम सूर्यवंशी, मंगिया राम चनाप, आर आर नाग, के आर बोरझरिया, सिद्धू राम साहू, बंशीलाल साहू, नोहर सिंह सोम,श्याम लाल मोहन जगदीश राम साहू आदि पेंशनर भारी संख्या में उपस्थित थे ।इस अवसर पर इस वर्ष 80 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पेंशनरों का स्वागत अतिथियों द्वारा किया गया ।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !