विकसित भारत संकल्प यात्रा सफलता की कहानी मेरी कहानी मेरी जुबानी
प्रधानमंत्री आवास योजना से बने पक्के मकान में परिवार के साथ चैन से रहतीं हैं बसंती
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी 31 दिसम्बर 2023/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कुरूद विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कुर्रा में आयोजित संकल्प शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी सहित ग्रामीणों ने ’हमार संकल्प विकसित भारत- का शपथ लिया। कार्यक्रम में मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत केन्द्र शासन की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने अपनी कहानी सुनाई। इस अवसर पर कुर्रा की बसंती साहू ने उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले पक्के मकान के संबंध में बताया कि वे जनपद पंचायत से 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत कुर्रा की निवासी् है। श्रीमति बसती साहू और उनके पति अपनी आर्थिक तंगी के कारण अपना पूरा जीवन कच्चे मकान में ही गुजार दिया, क्योंकि उनके लिए पक्का मकान बनाना एक सपना था। जैसे-तैसे वे अपने जीवन निर्वाह किया करते थे। मंहगाई के इस दौर में श्रीमति बसंती बाई अपने पति के साथ आजीविका चला रही थी ये ही बहुत बड़ी बात है। इन परिस्थितियों में उनके लिए पक्का मकान बना पाना लगभग असंभव जैसा ही था। इस मुश्किल समय में पक्का मकान बनाने हेतु शासन की प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना उनके जीवन में आशा की नई किरण बनकर सामने आईं। सर्वे सूची में श्रीमति बसंती साहू का नाम प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत आवास निर्माण हेतु चयनित हुआ। उन्हें यह पता चला कि वे स्वय के लिए आवास बना सकते है, तो परिवार में खुशी हुई। श्रीमति बसती बाई ने शासन द्वारा दिए गए पक्के मकान के लिए शासन का आभार व्यक्त किया।