अजय बना अपराजय..सभी अनुमानों एवं अटकलों को धत्ता बताते हुए शानदार पांचवी बार जीत हासिल की
जिले भर के कार्यकर्ताओं ने अजय चंद्राकर को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है
उत्तम साहू.. दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/ जिले की कुरूद विधानसभा सीट से अजय चंद्राकर ने पांचवीं बार जीत हासिल कर जीत का हैट्रिक बना लिया है, इस उपलब्धि पर जिले भर के भाजपा कार्यकर्ता शुभचिंतक सहित वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है
उल्लेखनीय है कि धमतरी-जिले की तीन सीट में से अकेले कुरूद- सीट पर भाजपा की जीत हुई है
आपको बता दें कि पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर एक ऐसा सम्मानित नाम है जिनकी लोकप्रियता किसी परिचय का मोहताज नहीं है कुशल नेतृत्व में बखूबी राजनीतिक मिसाल बन कर लगातार 25 वर्षों से पार्टी के प्रदेश प्रतिनिधित्व का उत्तरदायित्व निभाते रहे हैं 1998 में बनी पहचान इनके जनहितैषी कार्य से जिले के साथ पूरे प्रदेश में विकास पुरुष के नाम से जाने और पहचाने जाते है, विपक्ष की भूमिका में भी अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करते हुए कांग्रेस की गलत नीतियों के खिलाफ सदन से लेकर सड़क तक विरोध करने वाले अजय चंद्राकर ने विधानसभा में बेखौफी के साथ सबसे अधिक प्रश्न उठाकर सरकार को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास करते रहे हैं,अजय चंद्राकर राज्य के चौमुखी विकास एवं सुव्यवस्थित सुशासन के लिए छत्तीसगढ़ का सर्वोत्तम मुख्यमंत्री हो सकते हैं,