ग्राम सांकरा घर में अवैध रुप से गांजा बेच रहे आरोपी को अर्जुनी पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्राम सांकरा घर में अवैध रुप से गांजा बेच रहे आरोपी को अर्जुनी पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से 10 किलो 432 ग्राम गांजा किमती लगभग 1,04,320/-रूपये का किया गया जप्त

उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी / पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अवैध शराब,गांजा एवं संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग कर वैधानिक कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गए हैं। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एवं डीएसपी. सुश्री नेहा पवार के नेतृत्व में लगातार संदिग्ध व्यक्तियों एवं अवैध शराब एवं अवैध कारोबारियों पर सतत् नजर रखी जा रही है।

इसी तारतम्य में थाना अर्जुनी पुलिस द्वारा दिनांक 27.12.2023 को मुखबीर से सुचना मिली कि सांकरा में एक व्यक्ति द्वारा मादक पदार्थ जैसे गांजा रखकर पुड़िया बनाकर अवैध रुप से बिक्री करने कि सूचना पर टीम एवं अर्जुनी पुलिस द्वारा मुखबिर के बताए सूचना के आधार पर रेड कि कार्यवाही कर संदेही को गांजा बिक्री करते रंगे हाथ गवाहों के समक्ष पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछा गया जो अपना नाम ढावल राम साहू साकिन सांकरा जिला धमतरी के पास से एक पीला रंग बोरी में जिसमें Super Ganga Kaveri Seeds IR-64 PADDY SEEDS लिखा हुआ जिसके अंदर मादक पदार्थ मिला जिसको गवाहों कि उपस्थिति में तस्दीक कराया गया जो मनोउत्तेजक मादक पदार्थ जैसे गांजा का होना प्रतीत होने से आरोपी द्वारा मादक पदार्थ जैसे गांजा को रखने के संबंध में कोई वैद्य दस्तावेज पेश नही करने पर कुल वजनी 10 किलो 432 ग्राम का होना पाया गया जो किमती लगभग 1,04,320/- रूपये का है जिन्हे सील बंद कर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया जो आरोपी के इस कृत्य को अपराध धारा 20 (ख)2(B) नारकोटिक एक्ट का होना पाये जाने से

*आरोपी का नाम*-: ढावल राम साहू पिता स्व. मनराखन लाल साहू उम्र 56 वर्ष साकिन ग्राम सांकरा थाना अर्जुनी,

जिला धमतरी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी.श्री राजेश मरई ,सउनि. राजेन्द्र सोरी,अमित सिंह ,उत्तम निषाद, आर.खेमू हिरवानी,लुकेश ठाकुर, मआर.वासनी साहू का विशेष योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !