विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले में 29 दिसम्बर को लगेंगे 14 संकल्प शिविर
धमतरी, 28 दिसम्बर 2023/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 29 दिसम्बर को जिले के चारों विकासखण्डों में कुल 14 संकल्प शिविर लगाये जायेंगे। इनमें धमतरी विकासखण्ड के सिवनीखुर्द, बरना, कुरूद विकासखण्ड के नवागांव थू, अंवरी, थूहा, भेंडसर, मगरलोड विकासखण्ड के धौराभाटा कपालफोड़ी और नगरी विकासखण्ड के बनबगौद, दुगली, बाजार कुर्रीडीह तथा कौहाबाहरा में संकल्प शिविर आयोजित किये जायेंगे। इसके साथ ही विकसित भारत, हमारा संकल्प मोदी की गारंटी की गाड़ी नगरपालिक निगम धमतरी में सुबह 8 से 12 बजे तक अंबेडकर वार्ड स्थित इंडोर स्टेडियम अमातलब में तथा दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक गोकुलपुर वार्ड स्थित एकलव्य खेल परिसर में शिविर आयोजित किया जायेगा।
शिविर में अधिक से अधिक लोगों को शासन की विभिन्न योजनाओं आधार कार्ड का पंजीयन, प्रधान मंत्री उज्जवला योजना, आयुष्मान कार्ड का पंजीयन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, स्वास्थ्य जांच लाभ, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना और पेंशन योजना का लाभ उठाने की अपील कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने की है।