साहू समाज युवा प्रभाग खम्हरिया द्वारा "निशुल्क" स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का समापन
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी/ विकासखंड के ग्राम"खम्हरिया" में साहू समाज के युवा प्रभाग के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया था, जिसका समापन (23दिसम्बर 2023,शनिवार) को को हुआ, इस समापन के मौके पर पहुंचे मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दिनेश्वरी नेताम, एवं महेंद्र नेताम,का आयोजन समिति के द्वारा स्वागत सम्मान किया,इस अवसर चिकित्सकों सहित बड़ी संख्या में ग्रमीणजन उपस्थित थे।