ऊर्जा संरक्षण सप्ताह में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताएं
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी 23 दिसंबर 2023/क्रेडा विभाग द्वारा 14 से 21 दिसंबर तक जिले में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया गया। इसके तहत जिले भी विभिन्न कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।स्कूली बच्चों के द्वारा ग्रामीणों को ऊर्जा संरक्षण के लिए प्रेरित करने गांव की गलियों में रैली निकालकर बाजार चौक में नुक्कड़ सभा की गई। साथ ही ऊर्जा संरक्षण से संबंधित स्लोगन, नारों के माध्यम से ग्रामीणों का ध्यान आकृष्ट किया.
विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियो ने *अपना घर ऊर्जा दक्ष घर"* थीम पर निर्धारित प्रारूप में अपने अपने घरों का अंकेक्षण कर ऊर्जा की खपत से अवगत हुए। ऊर्जा संरक्षण सप्ताह में स्लोगन, रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें पहले, दूसरे और तीसरे स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदाय किया गया।