गोरेगांव स्कूल में छात्र छात्राओं का नेत्र परीक्षण किया गया
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/ नगरी- माध्यमिक शाला गोरेगांव दिनांक 14 दिसंबर 23 को डॉक्टर चितेश कुमार स्वास्थ्य केंद्र सांकरा द्वारा माध्यमिक शाला गोरेगांव के सभी 34 छात्र-छात्राओं का नेत्र परीक्षण करते हुए नेत्र सुरक्षा व नेत्र रोगों के बारे में सार्थक जानकारी दिया गया, नेत्र परीक्षण के दौरान 5 मीटर की दूरी से दीवाल में चार्ट चस्पा कर सभी बच्चों को बारी-बारी से पढ़ने को कहा, नजर परीक्षण में सभी बच्चों का नजर 6/6 अच्छे स्थिति में पाए गए,आंखों को कैसे साफ करें। मायोपिया , हाइपरमेट्रोपिया, दूर दृष्टि दोष ,निकट दृष्टि दोष के विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया,आंखों की रोशनी को अच्छे रखने के लिए डाइट में विटामिन ए बढ़ाने व आंखों का एक्सरसाइज करने, आंखों के कचरे को साफ करने के साथ ही ठंडे पानी का छिड़काव करने को कहा। उक्त अवसर पर के.पी.साहू प्रधान पाठक व शिक्षक चंद्रप्रभा साहू मौजूद रहे।