खम्हरिया में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित
साहू समाज युवा प्रकोष्ट का अनुकरणीय पहल
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी - ग्रामीण साहू समाज युवा प्रकोष्ट खम्हरिया नगरी द्वारा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर स्कूल मैदान में आयोजित किया गया जहां बतौर मुख्य अतिथि जिला साहू संघ धमतरी के अध्यक्ष अवनेंद्र साहू अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दिनेश्वरी नेताम तहसील साहू समाज नगरी के अध्यक्ष पुनीत राम साहू के करकमलों से शुभारंभ किया गया जिला साहू संघ के अध्यक्ष श्री साहू जी ने कहा कि हमारे समाज में शिक्षा के लिए कैरियर गाइड, महिला प्रकोष्ठ के द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम, स्वास्थ के लिए चिकित्सा शिविर लगाकर जिले भर में विभिन्न स्थानों पर कार्यशाला आयोजित किया जा रहा है जो समाज ही नहीं मानव समाज की सेवा करना है इस अयोजन के लिए ग्राम खम्हरिया के युवा बहुत बहुत बधाई के पात्र हैं आगे भी ऐसी अनुकरणीय कार्य कर मानव समाज की सेवा में समर्पित भाव से कार्य करते रहने की प्रेरणा मिलता रहे
इस अवसर पर परिक्षेत्रीय अध्यक्ष लालसिंग साहू पुर्व जिला उपाध्यक्ष हृदय साहू अंकेक्षक बलदेव साहू युवा प्रकोष्ठ तहसील अध्यक्ष अनिरूद्ध साहू महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष माहेश्वरी साहू सरपंच लक्ष्मी कश्यप जनपद सदस्य ईश्वर पटेल मनोहर साहू योगेश्वरी साहू पुनेंद्र साहू अभिषेक साहू सोनसाय साहू हरिवंश साहू हर्षित साहू लीलाराम साहू हुलास साहू शिशुपाल कश्यप मणिकराम गौतम महेश्वर रमेश निषाद फागुराम रामचरण अखत प्रेमचंद शिवशंकर मोहन ग्वाल सहित युवा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता उपस्थित थे