प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान पाकर किया प्रधानमंत्री श्री मोदी का धन्यवाद

 

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान पाकर किया प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद

विकसित भारत संकल्प यात्रा-मेरी कहानी.मेरी जुबानी दुलेश्वरी का पक्का मकान का सपना हुआ पूरा 

 


उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी, 19 दिसम्बर 2023/ रोजी-मजदूरी करने वाली भोयना की श्रीमती दुलेश्वरी नेताम कभी सपने में भी नहीं सोचा कि उसका एक पक्का मकान होगा और परिवार के साथ वह हर मौसम चाहे गर्मी हो, सर्दी अथवा बारिश आराम के साथ रह सकती है। दरअसल विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज धमतरी विकासखण्ड के ग्राम भोयना में आयोजित कार्यक्रम में अन्य ग्रामीणों के साथ श्रीमती दुलेश्वरी नेताम भी पहुंची थी। उन्होंने अपनी कहानी, अपनी जुबानी बताते हुए कहा कि उनके परिवार में पति और तीन बेटियों के साथ 5 सदस्यों का परिवार रहता है। दुलेश्वरी और उनका पति मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उस पर तीनों बेटियों के परवरिश और पढ़ाई की जिम्मेदारी भी। इन सबके बीच तो पक्के मकान का सपना भी वे नहीं देख सकते थे। ऐसे ही गरीब-मजदूरों की सहायता बनी देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के गारंटी वाली प्रधानमंत्री आवास योजना। इस योजना का लाभ भोयना की श्रीमती दुलेश्वरी नेताम को भी मिला। योजना के तहत उन्हें एक लाख 20 हजार रूपये की सहायता मिली। उन्होंने बताया कि मनरेगा मजदूरी की बचाई हुई राशि और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा मिली 1 लाख 20 हज़ार रुपए से पक्का मकान बनकर तैयार हो गया। 

श्रीमति दुलेश्वरी खुश होकर प्रधानमंत्री श्री मोदी को धन्यवाद ज्ञापित कर रहीं हैं, कि अब उन्हें बारिश में छत टपकने और ना ही ठंड में ठिठुरने की चिंता है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !