जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नगरी के द्वारा "कबाड़ से जुगाड़" खिलौना निर्माण के प्रदर्शन में गोविंदा सोम रहा अव्वल
उत्तम साहू
धमतरी/ नगरी (सिहावा) ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नगरी ज़िला धमतरी छ.ग.में विगत दिवस डाइट के प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के छात्राध्यापकों द्वारा शून्य निवेश पर अनुपयोगी वस्तुओं से एवं कबाड़ से जुगाड़ द्वारा अलग-अलग आकर्षक खिलौने का निर्माण किया गया डाइट नगरी के प्राचार्य प्रकाश राय के निर्देशानुसार व कार्यक्रम प्रभारी जोहन नेताम व्याख्याता डाइट के सफल मार्गदर्शन में कबाड़ से जुगाड़ खिलौना निर्माण पर सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया,
कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर प्रथम वर्ष के छात्र गोविंदा सोम ने कबाड़ से हेलीकाप्टर का निर्माण किया यह खिलौना बहुत ही सुन्दर और आकर्षक था इस खिलौने का कबाड़ से जुगाड़ करके निर्माण किया गया था, द्वितीय स्थान त्रिवेणी यादव रही जो प्रथम वर्ष की छात्रा है उन्होंने पैरा से मुखौटा का निर्माण सहित बस्तर आर्ट का निर्माण किया गया था जिसका लोगो ने खूब तारीफ किये, तृतीय स्थान पर भावना नाग के द्वारा कबाड़ से आकर्षक गन का निर्माण किया था जो बहुत ही आकर्षक था, द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने भी कबाड़ से जुगाड़ खिलौना का निर्माण कर प्रदर्शन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर तोमेश्वर नेताम मैजिक बोर्ड तथा द्वितीय स्थान पर खिलेश्वरी द्वारा निर्मित लकड़ी के खिलौने बहुत ही सुन्दर था, तथा तृतीय स्थान पर टिकेश्वर मरकाम,पेपर क्राफ्ट का आकर्षक जानवर बना कर सब का ध्यान आकृष्ट किया
इस मौके पर डाइट नगरी के सभी छात्राध्यापकों द्वारा एक से बढ़ कर एक खिलौना का निर्माण किया गया जिसे देखने के लिए आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम के छात्र -छात्राएं खिलौना प्रतियोगिता प्रर्शन का लाभ लिए आनंद मार्ग विद्यालय नगरी, शासकीय कन्या उच्चतार मा विद्यालय नगरी,शासकीय प्राथमिक विद्यालय राइसमिल पारा नगरी के हेडमास्टर चमन साहू एवं विद्यालय के बच्चे इस कार्यक्रम में शामिल हो कर अवलोकन किये,
कार्यक्रम में विकास खंड नगरी के बी.आर.सी रामू साहू,सी.ए.सी शिक्षक गण बी यदु हेडमास्टर प्राथमिक शाला प्रेम नगर सिहावा ने अवलोकन किया एवं डाइट नगरी से प्रकश राय डाइट प्राचार्य,डी के साहू सहायक प्राध्यापक, बी गजेंद्र व्याख्याता, हिममणी सोम व्याख्याता,नरेंद्र देवांगन व्याख्याता, संगीता रनघाटी व्याख्याता,जोहन नेताम व्याख्याता, ए के सार्व,लेखपाल ईश्वरी ध्रुव लेखपाल,खीरभान कश्यप, चिंता सोम, उमेश्वरी ध्रुव, गिरीश कश्यप ने इस कार्यक्रम का भरपूर लुत्फ उठाया और छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की