विकसित भारत संकल्प यात्रा..जिले में 2 जनवरी को लगेंगे संकल्प शिविर
नगरी विकास खंड के डोकाल आमगांव खैरभर्री और कट्टीगांव में आयोजित
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/ 1 जनवरी 2024/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में दो जनवरी को जिले के चारों विकासखण्डों में संकल्प शिविर लगाये जायेंगे। इनमें धमतरी विकासखण्ड के परपुटी(अरौद डू), बरबांधा, कुरूद विकासखण्ड के पचपेड़ी, बोरझरा, मगरलोड विकासखण्ड के कुल्हाड़ीकोट, मारागांव, परसाबुड़ा, बोईरगांव और नगरी विकासखण्ड के डोकाल, आमगांव, खैरभर्री तथा कट्टीगांव में संकल्प शिविर आयोजित किये जायेंगे। कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने शिविर में अधिक से अधिक लोगों को शासन की विभिन्न योजनाओं आधार कार्ड का पंजीयन, प्रधान मंत्री उज्जवला योजना, आयुष्मान कार्ड का पंजीयन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, स्वास्थ्य जांच लाभ, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना और पेंशन योजना का लाभ उठाने की अपील की है।