छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से धान की कीमत का भुगतान करें.....गौरीशंकर पांडे
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
रायपुर/ छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रभारी महासचिव गौरीशंकर पांडे ने छत्तीसगढ़ में भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य शासन से मांग किया हैं कि मोदी जी के हर वचन का सौ प्रतिशत पालन करने का दम भरने वाली प्रदेश सरकार से तत्काल किसानों से खरीदे गए धान का 3100 रुपए दर से भुगतान करने की मांग किया हैं।
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव से पहले 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल में धान की खरीदी का वचन देने वाली भाजपा सरकार 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी का आदेश निकालने के बाद 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर खरीदने काआदेश निकालने में देर करके किसानों के सामने मुसीबतों का पहाड़ खड़ा करके उन्हें साहुकारों के जंजाल में फंसने को मजबूर कर रही हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस, प्रदेश सरकार से अपने वादे अनुसार 3100 रुपये में खरीदे गए धान की कीमत की भुगतान तत्काल करने की मांग करती हैं।