प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि से सुन्दरलाल और हरिश्चन्द्र को कृषि कार्य को पूरा करने मिला सम्बल

 



 विकसित भारत संकल्प यात्रा 

 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि से सुन्दरलाल और हरिश्चन्द्र को कृषि कार्य को पूरा करने मिला सम्बल  

किसानों ने कहा क़ृषि कार्यों के जरूरतें को पूरा करने में मिली मदद

उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/ 04 जनवरी 2024/विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले के कुरुद विकासखण्ड के ग्राम पंचायत जामगांव में आयोजित संकल्प शिविर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसान सुन्दर लाल ढीमर और हरिश्चंद्र साहू को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि मिलने से उनके जीवन मे बदलाव नजर आने लगा है। इन किसानो ने ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’ के जरिए योजना के लाभ के बारे में उपस्थित ग्रामीणजनों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत वर्ष में तीन किश्तों में छह हजार रूपए की राशि मिलती है। उन्हें अब तक सम्मान निधि की किश्ते समय पर मिल रही है। इस राशि से उन्हें खेती बाड़ी के कार्यों में आर्थिक मदद के साथ ही बीज, खाद और दवाई के खर्चों में भी काफी हद तक राहत मिली है। इस प्रकार अब उन्हें खेती कार्य के दौरान छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने में परेशानी का सामना करना नहीं पड़ता है। उन्होंने ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिली राशि के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को किसानों के प्रति संवेदनशीलता के लिए धन्यवाद दिया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !