जीनियस पब्लिक स्कूल नगरी में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

 जीनियस पब्लिक स्कूल नगरी में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ


उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/  नगरी- जीनियस पब्लिक स्कूल नगरी के खेल मैदान में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ शुभारंभ के पूर्व स्कूल के बच्चे नगर के दंतेश्वरी मंदिर में सफेद रंग की वेशभूषा में एकत्रित हुए जहां उपस्थित अतिथि नगरी थाना के सहायक उप निरीक्षक  राम पटेल सहायक उप निरीक्षक साहू पूर्व सभापति बलजीत छाबड़ा दीपेश निषाद अशोक संचेती संस्था प्रबंधक मोहन सोनी संतोष अगलावे ने माता दंतेश्वरी माई की पूजा अर्चना कर मसाल जलाकर बच्चों के हाथों में दिया और बच्चे रैली की शक्ल में दंतेश्वरी मंदिर से स्कूल प्रांगण तक  मसाल हाथों में लिए पहुंचे जहां अतिथियों ने फीता काटकर वा शाला प्रबंधन के संतोष अगलावे ने बच्चों को खेल भावनाओं से खेलने की शपथ दिलवाई वा 


खेलकूद का शुभारंभ किया, क्लास नर्सरी से 12वीं तक के बच्चों को, चैलेंजर्स , वॉरियर्स,  अचीवर्स, फाइटर , के नाम से संस्था के बच्चों को चार ग्रुप में बांटा गया है जिसमें लंबी दौड़, ऊंची कूद, गोला फेक, बोरा दौड़  धीमी साइकिल रेस बैडमिंटन कैरम शतरंज इत्यादि खेलों का शुभारंभ किया गया शाला प्रबंधन के मोहन सोनी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में  खेलकूद का काफी महत्व है इससे स्कूल स्तर से ही छात्रों में आगे बढ़ाने की प्रवृत्ति जागृत होती है इसके अलावा खेलकूद से विद्यार्थियों का  स्वास्थ् व मानसिक सुदृढ़ होता है  किताबी ज्ञान के साथ ही छात्रों को खेलकूद आदि अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेना चाहिए कार्यक्रम में संस्था के   शिक्षक शंकर कुसुलीया भानु प्रताप सिन्हा प्रमोद कटूरे प्रवीण कुमार नजमा बानो शीला सिंग चेतना देवांगन वर्षा लोनहारे जया आगलावे उर्मिला सिन्हा वा नगर के नागरिक उपस्थित थे

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !