धमतरी में जुआ खेलते 46 लोगों के विरुद्ध अलग-अलग 5 प्रकरणों पर कि गई वैधानिक कार्यवाही
44 आरोपियों से नगदी रकम 201270/ रूपये एवं 52 पत्ती ताश किया गया जप्त
धमतरी/ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा अवैध शराब,जुआ, सट्टा व अवैध कारोबारियों व अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गये हैं।
इसी क्रम में धमतरी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि महाराणा प्रताप भवन पी०जी० कॉलेज रोड धमतरी में हार जीत का दांव लगातार ताश नामक जुआ 52 पत्ती खेल रहें हैं कि सूचना परअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एवं डीएसपी.सुश्री नेहा पवार के नेतृत्व में थाना धमतरी का टीम बनाकर तस्दीक एवं रेड कि कार्यवाही की गई है।
जिसमें कुछ व्यक्तियों द्वारा महाराणा प्रताप भवन पी०जी०कॉलेज रोड धमतरी में हार जीत का दांव लगाकर ताश पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं कि तस्दीक व वैधानिक कार्यवाही कर पॉच अलग -अलग फड़ में ताश पत्ती खेल रहे 46 आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कि गई।
*(01)*
*अपराध क्रमांक 46/2024* 3(2) छ०ग० जुआ प्रतिशेध अधिनियम के तहत स्थान महाराणा प्रताप भवन पी०जी०कालेज रोड धमतरी।
*नाम आरोपीगण* -: *(01)* दीना नाथ यादव पिता संजय यादव 26 वर्ष साकिन रिसाईपारा
*(02)* अतुल यादव पिता नाथु यादव उम्र 32 वर्ष सा०रिसाईपारा धमतरी
*(03)* आकाश गवली पिता रामू गवली उम्र 35 सा०रिसाईपारा धमतरी *(04)* प्रमोद यादव पिता भूखन लाल यादव उम्रा 36 वर्ष सा० चगोंराभाठा रायपुर
*(05)* विरास यादव पिता रामु यादव उम्र 32 वर्ष सा०आमापारा
*(06)* राहुल डोंगरे पिता उमाशंकर डोंगरे उम्र 22 वर्ष सा०रिसाईपारा
*(07)* पवन गुप्ता पिता रत्नेश गुप्ता उम्र 28 वर्ष सा० रिसाईपारा
*(08)*- संस्कार गवाली पिता रमेश गवाली उम्र 23 वर्ष सा०रामसागर पारा धमतरी
*(09)* केशव यादव पिता रामजीवन यादव उम्र 41वर्ष सा० मराठापारा धमतरी
*(10)* गोपाल साहू पिता मंगल साहू 28 वर्ष सा० ईतवारी बाजार धमतरी।
*जप्त संपत्ति* - नगदी रकम 55500/- रूपये पचपन हजार पांच सौ रूपये एवं ताश के 52 पत्ती।
*(02)*अपराध क्रमांक 47/2024* 3(2) छ०ग० जुआ प्रतिषेध अधि० महाराणा प्रताप भवन पी०जी० कालेज रोड धमतरी।
*नाम आरोपीगण*-:
*(01)* ईकबाल खान पिता मो० जफर खान उम्र 39 वर्ष साकिन नयापारा वार्ड धमतरी *(02)* हसन खान पिता महबूब खान उम्र 32 वर्ष सा० सिहावा चौक स्टेशन पारा धमतरी
*(03)* नारायण राव पिता श्याम राव उम्र 47 सा०बांसपारा धमतरी
*(04)* विवेक राव पिता स्व० पुस्कर राव उम्र 28 वर्ष सा० टिकरापारा धमतरी
*(05)* राजव यादव पिता सुरेंद यादव उम्र 24 वर्ष सा०टिकरापारा धमतरी
*(06)* नीतिन कुमार सिन्हा पिता डिगेश सिन्हा उम्र 24 वर्ष सा०बठेना चौक धमतरी
*(07)* सुरेश कुमार पिता स्व०चंदूलाल पंसारी उम्र 58 वर्ष सा० बनियापारा धमतरी
*(08)* वेद कोटारी पिता मनोज कोटारी उम्र 31 वर्ष सा०गुजराती कालोनी धमतरी
*(09)* अनिकेत रूपानी पिता ईश्वर रूपानी उम्र 25 वर्ष सा०आमापारा धमतरी।
*जप्त संपत्ति*-:नगदी रकम 35300/- रूपये पैतीस हजार तीन सौ रूपये एवं ताश के 52 पत्ती।
*(03)*- *अपराध क्रमांक 48/2024* 3(2) छ०ग० जुआ प्रतिषेध अधि० महाराणा प्रताप भवन पी०जी० कालेज रोड धमतरी।
*नाम आरोपीगण* *(01)* सूरज पवार पिता गणेश पवार उम्र 33 वर्ष साकिन मराठापारा *(02)*-गुलशन नेताम पिता देवी सिह नेताम उम्र 28 वर्ष,साकिन मराठापारा
*(03)* भावेश गंगवानी पिता स्व इन्द्रलाल गंगवानी उम्र 30 वर्ष साकिन महालक्ष्मी कालोनी के सामने धमतरी
*(04)*.पंकज राज पिता अशोक राज उम्र 32 वर्ष साकिन रिसाईपारा धमतरी
*(05)* अभिषेक पिता विजय उम्र 28 वर्ष साकिन धमतरी
*(06)* पीयूष कुमार पवार पिता सुधीर पवार उम्र 27 वर्ष साकिन मराठापारा धमतरी
*(07)*-:अनिल डोडवानी पिता चंदन लाल डोडवानी उम्र 40 वर्ष सा० रिसाइपारा धमतरी
*(08)* मनीष यादव पिता नारायण यादव उम्र 38 वर्ष,सा० विवेकानंद कालोनी धमतरी
*(09)*. सुमित माखीजा पिता महेश माखीजा उम्र 30 वर्ष सा०शाँति कालोनी धमतरी
*जप्त संपत्ति*-: नगदी रकम 40500/- रूपये चालीस हजार तीन सौ रूपये एवं ताश के 52 पत्ती।
*(04)अपराध क्रमांक-: 49/2024* 3(2) छ०ग० जुआ प्रतिषेध अधि०के तहत महाराणा प्रताप भवन पी०जी० कालेज रोड धमतरी में
*नाम आरोपीगण*-: *(01)* चित्रसेन साहू पिता स्व० हरिश्चंद्र साहू उम्र 30 वर्ष सा० रत्नाबांधा धमतरी
*(02)*- रूचिर पंजवानी पिता हीरा पंजवानी उम्र 32 वर्ष,सा०रिसाईपारा धमतरी
*(03)*- ललित वधवानी पिता रमेश वाधवानी उम्र 38 वर्ष सा०रिसाईपारा धमतरी
*(04)*- सन्नी वाधवानी पिता अशोक वाधवानी उम्र 29 वर्ष सा०पुराना बस स्टैण्ड धमतरी
*(05)*- राहूल राय गोडवानी पिता रामचंद राय गोडवानी उम्र 32 वर्ष सा० पुराना बस स्टैण्ड धमतरी
*(06)*- शेख जावेद पिता शेख वकील उम्र 38 वर्ष सा० रिसाईपारा धमतरी
*(07)*- सौरभ लिखी पिता सुभाषचंद लिखी उम्र 31 वर्ष सा० रिसाईपारा धमतरी
*(08)* विशाल मुंजवानी पिता अशोक कुमार मुंजवानी उम्र 34 वर्ष सा० पुराना बस स्टैण्ड धमतरी
*(09)*- मनप्रीत सिंह पिता हरदीप सिंह उम्र 26 वर्ष सा० रिसाईपारा धमतरी
*जप्त संपत्ति*-: नगदी 24470/-रूपये एवं ताश के 52 पत्ती गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कि गई।
*(05)अपराध क्रमांक 50/2024*
3(2) छ०ग० जुआ प्रतिषेध अधि०के तहत महाराणा प्रताप भवन पी०जी० कालेज रोड धमतरी में वैधानिक कार्यवाही की गई।
*नाम आरोपीगण* - *(01)* सूरज ठावड़े पिता आत्माराम ठावेड़े उम्र 27 वर्ष,सा० बांसपारा धमतरी,
*(02)* सुनील साहू पिता मेहत्तर राम साहू उम्र 46 वर्ष सा० सोरिद नगर,
*(03)* रूपेश ठाकुर पिता किशोर ठाकुर उम्र 35 वर्ष सा० बनियापारा धमतरी.
*(04)* स्वप्निल मिश्रा पिता स्व०तुलसी प्रसाद मिश्रा उम्र 27 वर्ष सा० बनियापारा धमतरी, *(05)* डिकेन्द्र मेश्राम पिता कमलेश मेश्राम उम्र 23 वर्ष सा० बांसपारा धमतरी,
*(06)* सिद्धार्थ गौली पिता स्व० कृष्णा गौली उम्र 32 वर्ष सा० टिकरापारा धमतरी, *(07)* वासु साहू पिता भरत साहु उम्र 26 वर्ष बांसपारा धमतरी,
*(08)* मनोहर गुप्ता पिता श्याम लाल गुप्ता उम्र 50 वर्ष सा0 बनियापारा धमतरी, *(09)* भुपेश ढीमर पिता स्व0 जगदीश ढीमर उम्र 27 वर्ष सा0 कोष्टापारा धमतरी
*जप्त संपत्ति* -: नगदी रकम 45500/- रूपये पैतालीस हजार पांच सौ रूपये एवं तास के 52 पत्ती ताश पत्ती जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है।
46 जुआडियान से पॉच फड़ से उनके पास से कुल नगदी रकम 201270/- एवं 52 पत्ती ताश को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जे में पुलिस द्वारा लिया गया।
आरोपी जुआडियान का कृत्य अपराध धारा 3(2) छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत गवाहों के समक्ष विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में डीएसपी सुश्री नेहा पवार के नेतृत्व में डीएसपी. परि.सुश्री विंकेश्वरी पिंदे,उनि.विनोद शर्मा, चंद्रकांत साहू,सउनि. अमित सिंह,विरेंद्र बैस, रमेश साहू,रिखी राम साहू,प्रआर. माधुरी मुक्ति का विशेष योगदान रहा।