आर्थिक सहायता की अनोखी मिसाल 50 लाख से भी ज्यादा का कर चुके हैं सहयोग

 आर्थिक सहायता की अनोखी मिसाल 50 लाख से भी ज्यादा का कर चुके हैं सहयोग

संगठन के दिवंगत एवं गंभीर बीमारी से जूझ रहे साथियों को अब तक कर चुके हैं 50 लाख का सहयोग

उत्तम साहू 

धमतरी/नगरी - 31.1.2024 छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक शाखा नगरी ने अपने संगठन के साथियों के निधन होने पर एक लाख की आर्थिक सहयोग राशि प्रदान करते हैं,एवं ऐसे साथी जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण गंभीर बीमारी में ईलाज करवाने में असमर्थ होते है उनको आर्थिक सहयोग राशि देने का सिलसिला 2017 से शुरू हुआ है तब से लेकर आज तक 50 लाख से भी ज्यादा का सहयोग राशि संगठन के माध्यम से जरूरतमंद सदस्यों को दिया जा चुका है। 

सम्भवतः छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों का यह पहला संगठन होगा जो इतनी बड़ी राशि का सहयोग दे चुकी होगी। संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र कौशल,सचिव टीकम चंद सिन्हा,कोषाध्यक्ष तोमल साहू,जिला उपाध्यक्ष तीरथराज अटल एवं प्रांतीय आईटी सेल प्रभारी कैलाश सोन ने बताया की एक समय था जब हमारा वेतन बहुत कम थी तब हमको गंभीर बीमारी के ईलाज करवाने के लिए आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता था और समस्या तो तब और विकराल हो जाती थी जब किसी के घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य का निधन हो जाने पर विभाग की ओर से सिर्फ एक्सग्रेसिया राशि 50000 हजार दे दिया जाता था उसके बाद किसी प्रकार का न अनुकम्पा नौकरी और ना ही आर्थिक सहयोग किया जाता था।इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर सन 2017 से हम सबने दिवंगत साथियों के परिजनों को 1-1 लाख रुपये की संवेदना संकल्प राशि एवं गंभीर बीमारी से जूझ रहे आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को 1-2 लाख रुपये तक का सहयोग संगठन की ओर से दिया जा चुका है।

नगरी विकासखंड के सेवाभावी शिक्षक संवेदना संकल्प राशि अभियान के इस पुनीत कार्य में स्वप्रेरणा से शामिल होकर सहयोग राशि प्रदान करते है जिसके बदौलत एक सप्ताह के अंतर्गत 1 लाख इकट्ठा करके दिवंगत शिक्षक साथियों के परिजनों को प्रदान किया जाता है।संवेदना राशि भेंट कार्यक्रम में अध्यक्ष शैलेंद्र कौशल,सचिव टीकमचंद सिन्हा,कोषाध्यक्ष तोमल साहु,संगठन मंत्री शांतनु साहू,जिला उपाध्यक्ष तीरथ अटलखाम,प्रांतीय आईटी सेल एवं मीडिया प्रभारी कैलाश सोन,सिद्धेश्वर साहू,प्रफुल्ल सिहसार,दिनेश साहू,राजकुमार शील,वेदप्रकाश साहू,मनहरन महमल्ला,मोहित साहू,खम्मन गंजीर,प्रदीप साहू,मिलापराम देवांगन,यशपाल साहू,अक्षय साहू,संतोष नाग,लक्ष्मी नेताम,महेश सोरी,संतराम राजपूत,दिनेश्वर निषाद,रेख राम साहू,संतोष देवांगन,परसू राम सोनकर के उपस्थिति रहे।।



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !