राहुल गांधी की न्याय यात्रा..छत्तीसगढ़ के 7 जिलों से गुजरेगी..लोकसभा की 11 सीटों पर नजर
रायपुर/ कांग्रेस सामाजिक न्याय,बेरोजगारी और महंगाई समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर 14 जनवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत कर रही है जिसकी अगुवाई पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे. इस दौरान वह 66 दिनों तक यात्रा करेंगे जिसमें 15 राज्यों को कवर किया जाएगा. यह यात्रा छत्तीसगढ़ से होकर भी गुजरेगी जहां कांग्रेस बीते साल विधानसभा चुनाव हार गई थी. चूंकि अब लोकसभा चुनाव नजदीक है तो उन राज्यों और जिलों को इस यात्रा में कवर करने की कोशिश की जा रही है जहां ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान पार्टी ने पदयात्रा नहीं की थी. आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की यात्रा का पूरा कार्यक्रम।
कांग्रेस की न्याय यात्रा की शुरुआत मणिपुर से होगी. यहां से यह नागालैंड,असम,बिहार,पश्चिम बंगाल,झारखंड,ओडिशा होते हुए छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगी. छत्तीसगढ़ में पांच दिन कांग्रेस के बड़े नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ पदयात्रा करते नजर आएंगे.छत्तीसगढ़ में 536 किलोमीटर की यह यात्रा रायगढ़,अंबिकापुर,सक्ति,जांजगीर चांपा, कोरबा, सूरजपुर और बलरामपुर से होकर गुजरेगी.