ऑल इंडिया ओबीसी एसोसिएशन ज्योतिबाफुले के अध्यक्ष नायडू ने कपूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी को धन्यवाद दिया
अतुल सचदेवा दिल्ली: 24 जनवरी 2024 दिल्ली,ऑल इंडिया ओबीसी एसोसिएशन (ज्योतिबापुले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पोथलाप्रसाद नायडू ने कहा, साढ़े चार दशक पहले भारत में ओबीसी को 26 प्रतिशत आरक्षण देने का श्रेय कर्पूरी ठाकुर को दिया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार समाजवादी आंदोलन के नेता, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, ओबीसी नेता कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करेगी।
उन्होंने फैसला लेने के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक समाजवादी नेता और ओबीसी को उचित पहचान दी है. प्रसाद नायडू ने एक बयान में कहा कि जन नाइक की ओबीसी को मान्यता देने के कारण ओबीसी को राजनीतिक और सामाजिक महत्व मिला. उन्होंने खुशी जताई कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर देश में ओबीसी को उचित स्थान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदान किया है.