छोटे भाई ने बड़े भाई को डंडे से मारा..बड़े भाई की मौत..जानिए पूरा मामला
गरियाबंद/ दो भाईयों के बीच धान बेचने के बाद मिले रकम को लेकर विवाद में छोटे भाई की मार से बड़े भाई की मौत हो गई है। मामले में बड़े भाई के पत्नी के रिपोर्ट के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया हैं। मामला पिपरछेडी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक बीती रात्रि ग्राम बीजापुर के रहने वाले जुझार सिंग सोरी और देविंग सिंग दोनो भाइयों के बीच मंगलवार दोपहर धान बेचने के बाद मिले पैसों के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया। आवेश में आकर छोटे भाई लकड़ी के बल्ली से बड़े भाई की पिटाई कर दी। विवाद के कुछ देर बाद बड़ा भाई जुझार सिंग सोरी अपने पत्नी (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) के पास आंगनबाड़ी पहुंचा। सारी घटना की आप बीती बताई और थाने जाकर रिपोर्ट लिखने बात कही। लेकिन इसी बीच जुझार सिंग बेहोश होकर गिर गया। उसे पत्नी व अन्य सहयोगी के मदद से घर ले गई। जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
पति के मौत के बाद पत्नी रूखमणी बाई सीधे पिपरछेडी थाना पहुंची और मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई। पीपरछेडी थाना प्रभारी संतोष साहू ने बताया कि मृतक के शरीर में चोट के निशान है। मृतक के पत्नी के बयान के आधार मामले की जांच की जा रही है।