खाना बनाने के विवाद में कुल्हाड़ी से‌ वार कर महिला की हत्या हत्यारा को बिरेझर पुलिस ने किया चंद घंटे में गिरफ्तार

 


खाना बनाने के विवाद में कुल्हाड़ी से‌ वार कर महिला की हत्या हत्यारा को बिरेझर पुलिस ने किया चंद घंटे में गिरफ्तार

आरोपी के विरुद्ध धारा 294,307,302 भादवि.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर भेजा गया जेल

उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/ कुरूद-चौकी बिरेझर के अंतर्गत कोड़ापार निवासी प्रार्थी हेमंत साहू पिता निरंजन ने रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 24.01.24 को रात्रि,7.30 बजे डोमन दास मानिकपुरी पिता मुरली उम्र 30 वर्ष निवासी कोड़ापार ने खाना नहीं बनाने की बात पर से अपने मौसी लता मानिकपुरी, नानी सुरुज मानिकपुरी को माँ बहन की गाली गलौच कर हत्या करने की नियत से धारदार टंगिया से दोनों के सिर पर हमला कर दिया जिससे दोनों को गंभीर चोट आई है, इलाज कराने अभनपुर ले जाते समय लता मानिकपुरी की मौत हो गयी तथा सुरुज मानिकपुरी इलाज हेतु भर्ती है रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र 49/24 धारा 294,307,302 भादवि० के तहत अपराध पंजीबद्ध कायम कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये थे।जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी. कुरूद श्री के.के.वाजपेयी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी बिरेझर द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही कर आरोपी डोमन दास मानिकपुरी कि पतासाजी कर आरोपी को दिनांक 25.01.24 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी निरीक्षक शोभा मंडावी,सउनि.जगदीश सोनवानी,दक्ष कुमार साहू, प्रआर. हेमू साहू, आर. जितेन्द्र चंद्राकर, आर.नंदू ध्रुव का विशेष योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !