रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कर्णेश्वर धाम में दीवाली जैसी सजावट

 रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कर्णेश्वर धाम में दीवाली जैसी सजावट

 कार्यक्रम को यादगार व भव्य बनाने ट्रस्ट व ग्रामीणों के साथ प्रशासन जुटा

ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम होगा कर्णेश्वर धाम में..महाआरती में शामिल होने ग्रामीणों में उत्सुकता

उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

नगरी,,,अयोध्या में श्री राम लला की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा समारोह प्रारंभ हो गया है ।कर्णेश्वर धाम में दीपावली जैसी सजावट व विविध धार्मिक कार्यक्रम की तैयारी हो रही है 22जनवरी को सुबह से ही जिले के प्रतिष्ठित रामायण मंडलीया अपनी प्रस्तुति देंगी सान्ध्य कालीन बेला में मंदिर परिसर को 2100 श्री राम दीपो से सजाया जाएगा व आतिशबाजी कर कार सेवको का सम्मान की जाएगी।ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता ने बताया कि कर्णेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट,देऊर पारा वासी व प्रशासन व्यापक तैयारी में जुटी हुई है।केसरिया लाइट से कर्णेश्वर मन्दिर जगमग हो रहा है मन्दिर परिसर में तोरण ,फूल माला,रंगोली, आकर्षक लाइट से सजावट की जा रही है 22जनवरी को सुबह 10 बजे से पूजा अर्चना होगी।दोपहर 1बजे से 2 बजे के दौरान महा आरती होगी,देर शाम तक सीता रसोई में प्रसादी वितरण होगी।जिसके लिये प्रभारी बनाये गए है पूजा महाआरती के लिये योगेश साहू,ललित शर्मा, डोमार मिश्रा, रवि भट्ट,।सीता रसोई प्रभारी निकेश ठाकुर,नागेन्द्र शुक्ला, छबि ठाकुर,भरत निर्मलकर, हेमंत पूरी गोस्वामी,संतु साहू,किशनु निषाद।श्री राम ज्योति दीपोत्सव प्रभारी देवेन्द्र साहू,रामेश्वरी साहू,ओमलता गोस्वामी, मंच व्यवस्था प्रभारी प्रकाश बेश, मोहन पुजारी, बंटी जेन,कमल डागा,राकेश चौबे,रामगोपाल साहू,मन्दिर सजावट देवेन्द्र मिश्रा, रामभरोसेसाहू ,महेन्द्रकोशल,संजय पूरी गोश्वामी,प्रकाश साहू,लाइट माइक प्रभारी प्रवीण गुप्ता, देवेंद्र मिश्रा, आतिश बाजी प्रभारी राहुल साहू,दुर्गेश साहू, प्रभारी बनाये गए। कार्यक्रम की तैयारी में कैलाश पवार,रवि दुबे,आनंद अवस्थी, राम प्रसाद मरकाम,शिव परिहार,कलम सिंह ठाकुर,अंजोर निषाद,रवि ठाकुर, अकबर कश्यप,उत्तम साहू,कैलाश प्रजापति, प्रेम लता नागवंशी, सचिन भन्साली,पंकज ध्रुव,मिलेश साहू,ईश्वर जांगड़े,मनोहर मानिकपुरी,अमर सिंह पटेल ,प्रकाश सार्व,हनी कश्यप ,अनुरुद्ध साहू आदि जुटे हुए है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !