अवैध शराब बेचने वाले चार आरोपी गिरफ्तार ...अर्जुनी पुलिस की कार्यवाही

 अवैध शराब बेचने वाले चार आरोपी गिरफ्तार ...अर्जुनी पुलिस की कार्यवाही

चारों आरोपियों से 44 पौवा देशी शराब किमती 3880/- रुपये, बिक्री रकम 680/ रूपये जुमला 4560/ रूपये जप्त कर,धारा 34(A)आबकारी एक्ट के तहत कि गई कार्यवाही


उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/ पुलिस अधीक्षक प्रशांंत ठाकुर द्वारा जुआ,सट्टा एवं अवैध शराब बेचने वालों पर अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में डीएसपी. सुश्री नेहा पवार के नेतृत्व में थाना अर्जुनी प्रभारी निरी.राजेश मरई एवं थाना स्टॉफ द्वारा अवैध शराब बेचने वालों पर की गई कार्यवाही की गई है 

पकड़े गए आरोपियों में सेवक राम कंवर पिता चेतन राम कंवर, उम्र 30 वर्ष द्वारा ग्राम पंचायत बलियारा के पास अवैध शराब बिक्री करते पकड़ा गया। आरोपी से 13 पौवा देशी प्लेन शराब 1040/ रूपये एवं बिक्री नगद 200/ रु जुमला कीमती 1240/- रुपये , दूसरा विक्रम गिलहरे पिता स्व.कुलदीप गिलहरे उम्र 36 वर्ष,साकिन दोनर द्वारा सेहरा डबरी मोड़ के 12 पौवा देशी प्लेन शराब बेचते पकड़ा गया। तीसरा आरोपी देव भरत देवांगन पिता अर्जुन देवांगन उम्र 35 वर्ष साकिन लोहरसी द्वारा शीतला चौक लोहरसी के 9 पौव्वा मशाला शराब बिक्री करते पकड़ा गया।चौथा आरोपी गजाधर साहू पिता स्व.सरजू राम साहू उम्र 47 वर्ष ग्राम कुरमातराई,पीपरछेड़ी मोड़ के पास अवैध शराब बिक्री करते पकड़ा गया।

टोटल जप्ती 35 पौवा देशी प्लेन मंदिरा कीमती 2800/- रुपये 09 पौवा मशाला देशी किमती 1080/- रूपये,बिक्री रकम कुल 680/- टोटल जुमला किमती 4560/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के 34 (A)के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया गया।

धमतरी पुलिस द्वारा ऐसे ही सभी थानों में लगातार अवैध शराब पर कार्यवाही कि जा रही है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !