प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला कुंगेरा में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

 प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला कुंगेरा में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया 



उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

नगरी/ प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला कुंगेरा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गणतन्त्र दिवस की 75 वीं वर्षगांठ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,शाला प्रांगण में ध्वजारोहण पश्चात प्रभात फेरी निकाली गई फिर सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत कुंगेरा के सरपंच श्रीमती मीना नेताम विशेष अतिथि के रूप में पंचम सिंह सलाम फुल सिंह नेताम एवं सताऊ राम कावड़े अध्यक्षता के.एल.कौशिक प्रधान पाठक माध्यमिक शाला कुंगेरा और मंच संचालन श्री आर.एल साहू के द्वारा किया गया। तत्पश्चात 1 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं (वार्षिक स्नेह सम्मेलन) का आयोजन किया गया जिसमें देशभक्ति प्रहसन नृत्य व गीत का प्रस्तुतिकरण किया गया। जिसमें ग्राम वासियों का भरपूर सहयोग मिला।कार्यक्रम को सफल बनाने में एस.के कश्यप शिक्षक मा.शा कुंगेरा ए.के साहू प्रधान पाठक प्रा.शा कुंगेरा एवं धनराज नेताम भृत्य,रमेलाल कांगे,अमृत लाल यादव का विशेष सहयोग रहा। आभार प्रदर्शन संकुल समन्वयक के.के नाग द्वारा किया गया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !