कर्णेश्वर धाम सिहावा में पटेल समाज ने मनाया शाकम्भरी जयंती..

 


कर्णेश्वर धाम सिहावा में पटेल समाज ने मनाया शाकम्भरी जयंती..

उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

नगरी/ मरार पटेल समाज की कुल देवी मां भगवती शाकम्भरी देवी की जयंती प्रति वर्ष की भांति पूसपूर्णिमा के दिन देउरपारा सिहावा कर्णेश्वर धाम में यज्ञ हवन एवम महाआरती का आयोजन कर धूम धाम से मनाया गया ।नगरी राज मरार पटेल समाज के द्वारा सभा का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में कर्णेश्वर ट्रस्ट के अध्यक्ष माननीय विकल गुप्ता की उपस्थिति में 2023 में समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया।कक्षा पांचवी, आठवीं, दसवीं, बारहवीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को कर्मचारी प्रकोष्ठ के संरक्षक डिप्टी कलेक्टर जागेश्वर कौशल के द्वारा पांचवी एवम आठवीं में 5000 हाईस्कूल तथा हायर सेकेंडरी में 10000 एवम राज्य कार्यकारणी के द्वारा 300-500 की प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया।नगरी राज अध्यक्ष वामदेव कौशल के द्वारा उपस्थित सामाजिक बन्धुओं मातृ शक्तियों को शाकंभरी जयंती की बधाई देते हुए संबोधित किया युवा वर्ग को नशा से दूर रहने की अपील किया आज के कार्यक्रम में अध्यक्ष वामदेव कौशल, सचिव ललित कौशल,कोषाध्यक्ष कृपाराम संरक्षक भागीरथी पटेल,विजय कौशल,संचालन समिति अध्यक्ष चैनसिंह कौशल,रामसुंदर पटेल, संरक्षक बृजलाल पटेल,सलाहकार सौभाग्य पटेल,महामंत्री मदन पटेल,प्रचार सचिव केश कुमार पटेल, भुनेश्वर पटेल , ममिता कौशल महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, श्रीमती सरस पटेल,किशन पटेल,रायसिंह पटेल, पुनारद पटेल,रूप नारायण पटेल,ओमप्रकाश पटेल,अशोक पटेल,शंकर पटेल,रूखमणी पटेल, शारदा पटेल,विशाखा पटेल,हेमप्रकाश पटेल,प्रकाश पटेल, राजिम पटेल, मोहर पटेल, जोहर पटेल,निर्मला पटेल,सहित बड़ी संख्या में मरार समाज के लोग उपस्थित रहे यह जानकारी मीडिया प्रभारी शैलेंद्र कौशल ने दिया।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !