विधायक अंबिका मरकाम के मुख्य आतिथ्य में फरसियां स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न
उत्तम साहू
नगरी/ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसियां, माध्यमिक विभाग फरसियां, प्राथमिक विद्यालय फरसियां, नयापारा फरसियां, कमारपारा फरसियां के संयुक्त तत्वाधान में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
संस्था के प्राचार्य नीरज सोन ने स्वागत भाषण एवं विद्यालय का प्रतिवेदन रखा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती अंबिका मरकाम जी विधायक विधानसभा क्षेत्र सिहावा ,अध्यक्षता श्रीमती मीना देवी शांडिल्य जी सरपंच ग्राम पंचायत फरसियां थे। विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती मीना बंजारे सभापति जिला पंचायत धमतरी, श्यामंत बिसेन जी जनपद सदस्य जनपद पंचायत नगरी, शिवदयाल साहू जी उप सरपंच ग्राम पंचायत फरसियां, सुभाष कश्यप जी भूदानदाता व अध्यक्ष ग्राम व्यवस्था समिति फरसियां, श्री खम्मन लाल साहू निवृत्ति मान अध्यक्ष प्रबंधन समिति, श्री राम जी मरकाम सरपंच भैंसमुडा, श्री चंद्रिका प्रसाद साहू जी शिक्षाविद उपस्थित थे। मुख्य अतिथि श्रीमती अंबिका मरकाम जी ने कहा कि शिक्षा के साथ ही बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है, उन्होंने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा में विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग से राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कमार बालिका दीपिका नेताम का सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ,छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के देशभक्ति गीत ,छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं विभिन्न राज्यों की संस्कृति को अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में रश्मि एवं निकिता ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत प्रस्तुत किया। संस्कृति कार्यक्रम से बच्चों में उत्साह का संचार होता है वही उनके भीतर से झिझक दूर होती है बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी ।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य नीरज सोन,शेष कुमार सोम, निरूपमा श्रीमाली ,लोमश पटेल, रेनू सोम, अंजना लौटरे, प्रेमलाल ध्रुव, अरविंद सोम,ऋषिकेश साहू ,मनुराज साहू, देवयानी सोम, मिलेंद्र ठाकुर,एकता साहू,शिल्पा मानिकपुरी, त्रिवेणी सूर्यवंशी चंपा साहू , संतोष साहू ,महेंद्र कुमार बोरझा प्रधान पाठक एवं संकुल केंद्र आश्रित समस्त प्रधान पाठक शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता यशपाल सिंह साहू व किरण श्रीमाली ने किया ।आभार प्रदर्शन व्याख्याता निरूपमा श्रीमाली ने किया।