चोरी के‌ मोटर सायकिल को बेचने के फिराक में घुम रहे,चोर को सिहावा पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

चोरी के‌ मोटर सायकिल को बेचने के फिराक में घुम रहे,चोर को सिहावा पुलिस ने किया गिरफ्तार

 मोटर सायकिल जप्त कर,आरोपी के विरुद्ध धारा 379 भादवि.के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही


उत्तम साहू 

नगरी / दिनांक 16.01.2024 को प्रार्थी बिसम्भर मरकाम अपने मोटर सायकल क्र० CG-05-W-1522 में गाँव के संकल्प शिविर ग्राम टांगापानी स्कूलपारा बाजार चौक के पास गया हुआ था मोटर सायकिल को रखकर संकल्प शिविर में भाग लेने गया हुआ था वापस आ कर देखा तो मोटर सायकिल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था कि प्रार्थी के लिखित आवेदन पर दिनांक 18.01.24 को थाना सिहावा में अप०क्र० 12/24 धारा 379 भादवि० कायम कर विवेचना में लिया गया था। 

जिस पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी.नगरी श्री मयंक रणसिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए विवेचना के दौरान पता तलाश किया गया पतासाजी जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति उक्त चोरी हुई मोटर सायकिल को ले कर बिरगुड़ी हर्रापारा में बिक्री करने की फिराक में घुम रहा है की सूचना की तस्दीक व आवश्यक कार्यवाही हेतु मौके पर पहुंचकर गवाहोंं के समक्ष संदेही को हिरासत में ले कर मेमोरण्डम कथन के आधार पर एक मोटर सायकिल को जप्ती कर मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर प्रस्तुत किया गया है। 

नाम आरोपी महादेव नेताम पिता नारायण नेताम उम्र 34 वर्ष साकिन चमेदा थाना नगरी जिला धमतरी (छ.ग.)

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिहावा उनि.उमाकात तिवारी, सउनि०नरेन्द्र कुमार साहू, तुलसी राम मिथलेश आर०टिकेश्वर साहू का विशेष योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !