नगरी..कुकिंग कास्ट के अभाव में भी सुचारू रूप से संचालित हो रही है मध्यान भोजन योजना
लखनपुरी स्कूल के स्टाफ और महिला समूह की सराहनीय पहल
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी/ रसोइया संघ की हड़ताल से मध्यान भोजन पर असर पड़ा है इसके बावजूद वनांचल के लखनपुरी स्कूल के शिक्षण स्टाफ और महिला समूह के सहयोग से लखनपुरी के प्राथमिक और माध्यमिक शाला में मध्यान भोजन सुचारू रूप से संचालित की जा रही है,
उल्लेखनीय है कि अगस्त माह से रसोइयों को मानदेय नहीं मिलने की वजह से रसोईया संघ हड़ताल पर है इसके चलते स्कूली बच्चों के लिए चलाई जाने वाली महत्वकांक्षी मध्याह्न भोजना योजना की व्यवस्था गड़बड़ा गई है। कई स्कूलों में मध्यान भोजन बंद हो गया है
इसके बावजूद आदिवासी विकासखण्ड नगरी- के ग्राम लखनपुरी स्कूल में शिक्षक स्टाफ और महिला समूह के सहयोग से कुकिंग कास्ट के अभाव में भी सुचारू रूप से मध्यान भोजन चलाया जा रहा है।