शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय नगरी में बालिका दिवस मनाया गया

शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय नगरी में बालिका दिवस मनाया गया 

बालिकाएं अपने लक्ष्य को लेकर आगे बढ़े तथा समाज व देश का नाम रोशन करें...अराधना शुक्ला 

उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

नगरी/ महिला बाल विकास विभाग नगरी के द्वारा अभिषेक गोलछा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी में राष्ट्रीय बालिका दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उक्त अवसर पर श्रीमती आराधना शुक्ला अध्यक्ष नगर पंचायत नगरी, श्रीमती सुलोचना साहू सभापति महिला बाल विकास विभाग जनपद पंचायत नगरी, श्री राजेश गोसाई महामंत्री भाजपा मंडल नगरी, श्रीमती ललिता साहू पार्षद वार्ड क्रमांक 8, श्रीमती सुनीता निर्मलकर पार्षद वार्ड क्रमांक 7, श्रीमती विनीता कोठारी पार्षद वार्ड क्रमांक 5 तथा राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भावना बहन ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नगरी, ब्रह्माकुमारी कमलेश बहन, डॉक्टर दीप्ति शोरी मेडिकल ऑफिसर, राजकुमारी गायकवाड आर. एच. ओ. नगरी, चुन्नी साहू सी.एच.ओ. छिपलीपारा, श्रीमती पुष्पलता सोम आर.एच.ओ. हरदीभाटा, श्रीमती चेमिन साहू पर्यवेक्षक, श्रीमती कलेंद्री देशलहरे पर्यवेक्षक, श्रीमती कुर्रे मैडम पर्यवेक्षक, श्रीमती निशा पर्यवेक्षक, श्री गुलाब भारती अधिवक्ता तथा श्रीमती दमयंती साहू आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, श्रीमती सुलोचना साहू आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, श्रीमती माद्री साहू आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, श्रीमती खलेश्वरी साहू आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, श्रीमती महेश्वरी यादव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, श्रीमती अनीता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, श्रीमती यामिनी नाग आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, साथ में श्रीमती किरण साहू शिक्षिका, श्रीमती माधवी नाग शिक्षिका, श्रीमती होमेश्वरी साहू शिक्षिका, सहित कन्या शाला के काफी तादाद में बालिकाएं उपस्थित रही। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माता सरस्वती की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात बच्चों के द्वारा अतिथियों के स्वागत में गीत प्रस्तुत किया गया तथा शाला के बच्चों द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ व तिलक लगाकर अभिवादन किया गया।

तत्पश्चात श्रीमती दमयंती साहू ने राष्ट्रीय बालिका दिवस विषय पर प्रकाश डाला। श्रीमती चेमिन साहू ने शासन द्वारा बालिकाओं के लिए चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं जैसे सुकन्या योजना नोनी योजना आदि के विषय में विस्तार से वर्णन किया। तत्पश्चात ब्रह्माकुमारीज नगरी से आई हुई राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भावना बहन ने सभी को राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई प्रेषित करते हुए कहा राष्ट्रीय बालिका दिवस का मकसद बेटियों को लेकर हो रहे भेदभाव को दूर करना तथा बालिकाओं के अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाना उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण के महत्व को बढ़ावा देना है। ब्रह्माकुमारी भावना बहन ने कहा बालिकाओं में असीम शक्ति छुपी है वह चाहे तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है वह सब कुछ कर सकती है आज महिलाएं प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति जैसे गौरवशाली पदों पर सुशोभित हुई है महिलाएं हिमालय की चोटी से लेकर दूसरे ग्रह तक पहुंचने में सफलता अर्जित की है आज बालिकाओं को एक सही दिशा व दशा प्रदान करना अत्यंत आवश्यक है ताकि वह अपने मार्ग से ना भटके सही लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त कर सके तथा माता-पिता व समाज तथा देश का नाम रोशन कर सके उसके लिए आवश्यक है कि वह आध्यात्म से जुड़कर नित मेडिटेशन का अभ्यास करें वह परमपिता को याद करें जिससे की मन की एकाग्रता बढ़ेगी तथा तन स्वस्थ रहेगा क्योंकि कन्या ही इस जगत का उद्धार करेगी। उन्होंने आगे कहा राष्ट्रीय बालिका दिवस का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को अपनी पूरी क्षमता का एहसास कराने के लिए आवश्यक ज्ञान, उपकरण और अवसर प्रदान करना है। इसी तारतम्य में श्रीमती आराधना शुक्ला जी ने सभी को बालिका दिवस की बधाई देते हुए कहा की शासन द्वारा चलाए जा रहे बालिकाओं के लिए जितनी भी योजनाएं हैं उनकी विस्तृत जानकारी प्रदान की और कहा हमें उन सभी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। सभी बालिकाएं अपने जीवन में एक लक्ष्य लेकर आगे बढ़े तथा समाज व देश का नाम रोशन करेंघर में माता-पिता की बातों को तवज्जो दें। बड़ों के मार्गदर्शन का अनुसरण करें तभी एक अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण कर पाएंगे।

डॉ. दीप्ति शोरी ने सभी बालिकाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की उन्होंने बालिकाओं को खुद की सुरक्षा के लिए विभिन्न आवश्यक बातें बताई तथा कम उम्र में विवाह, भ्रूण हत्या जैसे विषय पर विस्तार से चर्चा की तथा बेटी की श्रेष्ठता पर खुद का अनुभव साझा किया। श्रीमती ललिता साहू ने सभी को राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई दी। पुष्पलता सोम ने बालिकाओं के स्वास्थ्य हेतु आवश्यक बातें बताई। चुन्नी साहू ने बालिकाओ को अपने स्वास्थ्य के प्रति देखभाल किस तरह करनी चाहिए इसके विषय में बताया। राजकुमारी गायकवाड ने बालिकाओं के स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की । तत्पश्चात विभिन्न प्रकार के खेल, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बालिकाओं ने बड़े उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा विजयी बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दमयंती साहू द्वारा किया गया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !