रसोइयों की हड़ताल से चरमराई मध्याह्न भोजन की व्यवस्था...तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जारी है आंदोलन

 रसोइयों की हड़ताल से चरमराई मध्याह्न भोजन की व्यवस्था...तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जारी है आंदोलन 


उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/ नगरी/ स्कूलों में मध्यान भोजन बनाने वाले रसोईया संघ के समस्त रसोईया श्रमिकों के द्वारा तीन सूत्री मांगों को लेकर दिनांक 11.3.2023 से हड़ताल पर चले जाने से मध्यान भोजन व्यवस्था गड़बड़ा गई है, रसोईया संघ की मांग है कि मुख्यमंत्री के द्वारा विगत दिनों मानदेय में 300 की वृद्धि की गई है उसे यथावत रखते हुए रसोईया श्रमिकों के मानदेय में मनरेगा दर के हिसाब से वृद्धि करने की मांग है

उल्लेखनीय है कि प्रदेश छग रसोईया संघ के आह्वान पर जिला एवं ब्लॉक स्तर पर समस्त रसोईया श्रमिकों के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है, हड़ताल की वजह से बच्चों के लिए मध्यान भोजन बनाना बंद कर दिया है इसके चलते गांव के स्कूलों में मध्यान भोजन व्यवस्था गड़बड़ा गई है 

कई स्कूलों में महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बच्चों के लिए भोजन बना रही है इसके चलते स्कूली बच्चों के लिए चलाई जाने वाली महत्वकांक्षी मध्याह्न भोजना योजना की व्यवस्था गड़बड़ा गई है। स्कूलों में बच्चों को न ही समय पर भोजन मिल पा रहा है और न ही मीनू के हिसाब से स्वादिष्ट भोजन। 

बता दें कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि बच्चों की बेहतर शिक्षा के साथ उनके स्वास्थ्य का भी बेहतर विकास हो।छोटे और गरीब परिवार के बच्चों को नियमित रूप से स्कूल आने और स्कूली गतिविधियों में शामिल करना।सूखा प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों को इस योजना के तहत शिक्षा के साथ खाना मुहैया करवाना है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !