गंगरेल घुमने आये पर्यटकों को यातायात नियमों से संबंधित पाम्पलेट वितरण कर किया गया जागरूक

 


 गंगरेल घुमने आये पर्यटकों को यातायात नियमों से संबंधित पाम्पलेट वितरण कर किया गया जागरूक

धमतरी पुलिस यातायात रथ के साथ आमजनों एवं छात्र- छात्राओं को लगातार किया जा रहा है जागरूक

उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/ सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा व स्वस्थ शरीर रखे स्वस्थ मन, स्वस्थ मन रखे सुरक्षित जन के उद्देश्य को सार्थक करने के लिए यातायात जागरूकता अभियान के छठवें दिन आमजनों को यातायात नियमों का पालन करने व सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए आर. गणपत डिंडोलकर यातायात रथ के साथ पर्यटन स्थल गंगरेल में पहुंचकर पर्यटन स्थल घुमने आये पर्यटकों को यातायात नियामें से संबंधित पाम्पलेट वितरण करते हुए बताया गया कि मालयान वाहन में सफर नहीं चलना चाहिये, मालयान वाहनों में बैठने की जगह अधिक नही होती है जिससे लोग वाहन में खड़े और लटक कर सफर करते है, जिस कारण से सड़क दुर्घटना होने की स्थिति में सबसे अधिक नुकसान होता है। सफर को सुरक्षित और आंनदमय बनाने के लिए बंद वाहनों में ही सफर करना चाहियें। 

दो पाहिया वाहन में बिना हेलमेट व तीन सवारी नही चलना चाहियें, निर्धारित गति से वाहन चलाना चाहियें, नाबालिकों को वाहन चलाने नहीं देना चाहियें, शबरा या अन्य कोई भी नशा पान कर वाहन नही चलाना चाहियें कैसे आपकी एक छोटी सी गलती आपकी और दुसरों के जीवन को संकट में ला सकती है बताया गया। साथ ही पर्यटको को रेडियों जींगल के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी देकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !